कोटा. चंबल नदी में लगातार पानी की आवक हो रही है. जल संसाधन विभाग ने कोटा बैराज से पानी की निकासी की तैयारी कर ली है. अधिकारियों के मुताबिक रात को 9 बजे के आसपास कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़ दिया जाएगा. बैराज से पानी निकासी लेकर कोटा से लेकर धौलपुर तक अलर्ट जारी कर दिया गया है. कोटा की निचली बस्तियों और पुलिया पर लोगों की आवाजाही रोकने का भी अलर्ट जारी किया गया है.
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता एजाजुद्दीन अंसारी ने बताया कि करीब सवा लाख क्यूसेक पानी कोटा बैराज से छोड़ा जाएगा. डब्ल्यूआरडी के अधिशासी अभियंता भारत रत्न गौड़ के अनुसार वर्तमान में कोटा बैराज का गेट 852.4 फीट है, जिसे 851 से 852 के बीच में मेंटेन करना है. इसी के चलते पानी की निकासी की जाएगी. कोटा से लेकर धौलपुर तक चंबल नदी खतरे के निशान के ऊपर बहेगी.
पढ़ें. प्रदेश के 33 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, कई जगह भारी बारिश होने की भी संभावना
आरपीएस ने शुरू की है निकासी : एसई अंसारी ने बताया कि यह पानी की निकासी राणा प्रताप सागर बांध से शुरू हुई है. इसी के चलते चंबल के अन्य 2 बांधों से भी पानी की निकासी की जा रही है. आरपीएस डैम से 6:15 बजे करीब 60000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. यह मात्रा बढ़कर रात तक 80 हजार क्यूसेक हो सकती है. ऐसे में जवाहर सागर डैम के कैचमेंट एरिया में भी बारिश हुई है. दोनों को मिलाकर करीब एक लाख के आसपास पानी की आवक होगी. ऐसे में इतना ही पानी जब चंबल नदी में छूटेगा, तब कोटा बैराज के आसपास भी एक लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी आएगा. यहां से सवा लाख क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की जाएगी.