रामगंजमंडी (कोटा). कृषि उपज मंडी समिति रामगंजमंडी में एक जल शक्ति अभियान के तहत कृषि विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. मेले में सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई. साथ ही पानी में होने वाली फसलों चना, सरसों धनिया, अश्वगंधा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई.
विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि मेले में कृषि उद्यान पशुपालन और संरक्षण आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर लिया. साथ ही किसानों को जल बचत के बारे में बताया. जिसमें ब्लॉक के कई प्रशासनिक और कृषि विभाग अधिकारियों ने शिरकत की. इसमें किसानों को कई लाभकारी योजनाओं की जानकारियां दी गई.
पंचायत समिति विकास अधिकारी गौतम गायकवाड़ ने बताया कि किसानों को खेती करने के कई तरीके कृषि विभाग के अधिकारियों ने विस्तृत जानकारियां दी. साथ ही कृषि विज्ञान मेले में कई प्रकार के खेती में काम आने वाली सामग्रियों की जानकारी दी गई. मेले में कृषि विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र जोशी, कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. धर्मसिंह, डॉ. राजाराम मीणा और कृषि विभाग के संयुक्त सचिव रामावतार शर्मा, उप निदेशक रामनिवास पालीवाल ने भी शिरकत की. मेले में एसडीएम चिमनलाल मीणा और विकास अधिकारी गौतम गायकवाड़ भी मौजूद रहे.