कोटा. एसीबी ने जेवीवीएनएल के एईएन दिनेश खोलिया को मंगलवार को तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. आरोपी एसीबी को चकमा देकर सोमवार को भाग गया था. जिसे गिरफ्तार कर बुधवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 9 सितंबर तक जेल भेज दिया गया.
जयपुर विद्युत वितरण निगम के एईएन दिनेश खोलिया ने कैथून में एक खेत का ट्रांसफार्मर खराब होने पर उसे बदलने की एवज में परिवादी से तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसके चलते उसे सोमवार को एसीबी ने गिरफ्तार किया था. लेकिन आरोपी मंगलवार को बाहर हवा खाने का बहाना बनाकर एसीबी के चुंगल से फरार हो गया. जिसे तलाश कर एसीबी ने वापस गिरफ्तार किया.
पढ़ें- ठेका दिलवाने के लिए मांगे थे 22 हजार, 10 हजार की रिश्वत लेते प्रोजेक्ट हेल्पर चढ़ा ACB के हत्थे
एसीबी के सीआई दलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी दिनेश खोलिया को बुधवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 9 सितंबर तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी दिनेश के घर से 27 हजार रुपए बरामद किए हैं. इसके अलावा कैथून थाने में फरार होने का केस भी दर्ज किया गया है.
राजस्थान में ACB का एक्शन...
अलवर जिले के मुंडावर उपखंड क्षेत्र के गांव अजरका रेलवे स्टेशन पर तैनात हेल्पर को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वत की यह रकम एक ठेकेदार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के सेक्शन खानपुर अहीर से अजरका के एस एंड टी (सिंगल लाइन) आईबीएच का काम दिलाने की एवज में मांगी जा रही थी.