कोटा. प्रदेश में होने वाले छात्रसंघ चुनावों को देखते हुए कोटा पुलिस ने स्टूडेंट्स को एक एडवाइजरी जारी की है. जिसमें साफ तौर पर निर्देश जारी किए हैं कि छात्र चुनाव के दौरान लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए ही प्रचार और जन-संपर्क करें.
साथ ही एडवाइजरी में छात्र नेताओं और प्रत्याशियों को यह भी बताया है कि अगर वे चुनाव खर्च सीमा 5 हजार से ज्यादा खर्च करते हैं, तो वीडियोग्राफी करवा उसकी सीडी बनाकर स्टूडेंट के नामांकन को रद्द करवाने के लिए कॉलेज या विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा जाएगा. कोटा पुलिस ने छात्रों को एडवाइजरी जारी करने के साथ ही बैठक भी की. जिसमें साफ तौर पर उन्हें बता दिया है कि किसी भी सूरत में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की अवेहलना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
पढ़ें- छात्रसंघ चुनाव 2019 : झालावाड़ के कॉलेजों में NSUI ने घोषित किए प्रत्याशी
साथ ही किसी भी सरकारी उपक्रमों, सरकारी बिल्डिंगों, बिजली के खंम्बो, सरकारी दीवरों पर पोस्टर-बैनरों को प्रतिबंधित रखा गया है. किसी प्रत्याशी और समर्थकों ने पोस्टर बैनर लगाए तो उन पर सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रशासन से उक्त प्रत्याशी के चुनाव को रद्द करने की सिफारिश भी की जाएगी.