ETV Bharat / state

कोटा के कनवास में अवैध बजरी परिवहन को लेकर नावों पर कार्रवाई, 6 को किया गया नष्ट... - कनवास में नावों पर कार्रवाई

कनवास के रूपाहेड़ा में नावों से अवैध बजरी दोहन और परिवहन किया जा रहा है. इसको लेकर उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने अवैध नावों के संचालन पर कार्रवाई की है. साथ ही कार्रवाई के दौरान 6 नावों को नष्ट किया गया है.

kanwas news, Action on boats for illegal gravel
अवैध बजरी परिवहन को लेकर नावों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 9:07 PM IST

कनवास (कोटा). उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने ग्राम रूपाहेड़ा में अवैध नावों के संचालन पर कार्रवाई की है. साथ ही कार्रवाई के दौरान 6 नावों को नष्ट किया गया है. बता दें कि रूपाहेड़ा में नावों से अवैध बजरी दोहन और परिवहन किया जा रहा है. प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी ने थानाधिकारी देवली जगदीश राय को मौके पर बुलाकर नावों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए नाव मालिकों को बुलाया.

वहीं पुलिस और प्रशासन को देखकर नाव मालिक भाग निकले. ऐसे में नावों की परिवहन की अनुमति नहीं होने और नावों की फिटनेस नहीं होने पर 6 नावों को नष्ट किया गया है. कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि ग्राम रूपहेड़ा में अवेध बजरी दोहन में काम में ली जाने वाली 6 नावों को जब्त किया गया है. साथ ही बताया कि प्रशासन को देखकर नाव मालिक भाग निकले. मालिकों का पता नहीं लग पाया है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में बेटे की हार पर अर्जुन राम मेघवाल ने साधी चुप्पी, कहा- जनता का निर्णय शिरोधार्य

बता दें कि कोटा जिले में पूर्व में भी नाव से अप्रिय घटना घटित हो चुकी. इसलिए प्रशासन द्वारा ऐसी घटना दुबारा नहीं हो, इसके लिए सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई है. मोके पर एसडीएम के साथ तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा, थानाधिकारी जगदीश रॉय, सरपंच महावीर प्रसाद और पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

कनवास (कोटा). उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने ग्राम रूपाहेड़ा में अवैध नावों के संचालन पर कार्रवाई की है. साथ ही कार्रवाई के दौरान 6 नावों को नष्ट किया गया है. बता दें कि रूपाहेड़ा में नावों से अवैध बजरी दोहन और परिवहन किया जा रहा है. प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उपखंड अधिकारी ने थानाधिकारी देवली जगदीश राय को मौके पर बुलाकर नावों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए नाव मालिकों को बुलाया.

वहीं पुलिस और प्रशासन को देखकर नाव मालिक भाग निकले. ऐसे में नावों की परिवहन की अनुमति नहीं होने और नावों की फिटनेस नहीं होने पर 6 नावों को नष्ट किया गया है. कनवास एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि ग्राम रूपहेड़ा में अवेध बजरी दोहन में काम में ली जाने वाली 6 नावों को जब्त किया गया है. साथ ही बताया कि प्रशासन को देखकर नाव मालिक भाग निकले. मालिकों का पता नहीं लग पाया है.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में बेटे की हार पर अर्जुन राम मेघवाल ने साधी चुप्पी, कहा- जनता का निर्णय शिरोधार्य

बता दें कि कोटा जिले में पूर्व में भी नाव से अप्रिय घटना घटित हो चुकी. इसलिए प्रशासन द्वारा ऐसी घटना दुबारा नहीं हो, इसके लिए सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई है. मोके पर एसडीएम के साथ तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा, थानाधिकारी जगदीश रॉय, सरपंच महावीर प्रसाद और पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.