कोटा. पुलिस को फोन पर धमकाने और अधिकारियों से गालीगलौच करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लाखन सिंह मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे पुलिस न्यायालय में पेश करेगी.
गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी. सीआई रमेश मीणा का कहना है कि इस मामले में उसके साथ शामिल अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा. क्योंकि जब वह खुद फोन पर बातचीत कर रहा था, इस दौरान अन्य लोग उसका वीडियो बना रहे थे. आपको बता दें कि बीते कई दिनों से वह नयापुरा थाना अधिकारी रमेश मीणा को फोन कर रहा था. इसके साथ ही डीएसपी शंकर लाल मीणा के अधीनस्थ लगे रीडर को भी फोन कर रहा था. साथ ही वह फोन पर अपने मुकदमे में कार्रवाई करने का दबाव डाल रहा था. इसी दौरान काफी अभद्र भाषा में गालीगलौच की.
पढ़ें: मुकदमे में वांछित आरोपी ही पुलिस को फोन करके धमका रहा, गाली-गलौच भी की
उसने यह भी धमकी दी कि वह सीआई को उसके बच्चे सहित उठा लेगा. वह लॉरेंस बनने की इच्छा रखता है. सीआई मीणा के अनुसार लाखन सिंह लगातार उन्हें फोन कर रहा था. इस मामले में गुरुवार को मुकदमा लखन सिंह मीणा के खिलाफ दर्ज किया था. जिनमें राजकार्य में बाधा, फोन पर धमकाना, अपने मुकदमे में जबरन कार्रवाई करवाना सहित कई अन्य धाराएं शामिल हैं. डीएसपी शंकर लाल मीणा का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर उससे इस कृत्य में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है.