इटावा (कोटा). जिले की अयाना थाना पुलिस और कोटा डीएसटी टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध हरियाणा निर्मित शराब की 315 पेटियां जब्त की हैं. वहीं शराब तस्करी मामले में 1आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
विशेष टीम की गई है गठित...
कोटा ग्रामीण एसपी शरद चौधरी ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत एएसपी पारस जैन, इटावा डीएसपी शुभकरण खींची के सुपरविजन में कोटा जिला स्पेशल टीम डीएसटी के प्रभारी रामलक्ष्मण गुर्जर और अयाना एसएचओ राजेन्द्र मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
हाल ही में डीएसटी टीम के कांस्टेबल चंद्रशेखर के जरिए मुखबिर से सूचना मिलने पर डीएसटी टीम और अयाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा ब्रांड की 315 अवैध शराब की पेटियां जब्त करते हुए एक मिनी ट्रक और आरोपी मुरलीधर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.