रामगंजमंडी (कोटा). जिले में रामगंजमंडी नगर पालिका के ठेकेदारों ने शुक्रवार को पटाखे जलाए. पूछने पर ठेकेदारों ने बताया कि रामगंजमंडी नगर पालिका में एक भ्रष्टाचारी का अंत हुआ है, जिसकी खुशी पालिका के ठेकेदारों में ही नहीं बल्कि संपूर्ण कस्बे में रोजगार करने वाले लोगों को है. क्योंकि भ्रष्टाचारी नगर पालिका अधिशासी अभियंता ठेकेदार से सड़क पर फुटकर व्यापार करने वाला व्यापारी तक सभी परेशान थे. भ्रष्टाचारी एसीबी के हत्थे चढ़ गया है और जिसकी खुशी में सब लोग पटाखे जलाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाई .
पढ़ें- कोटा एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते नगर पालिका ईओ सहित 2 सहयोगी गिरफ्तार
गौरतलब है कि कोटा के रामगंजमंडी नगर पालिका का अधिशासी अधिकारी पंकज मंगल जिसे गुरुवार को कोटा ग्रामीण एसीबी की टीम ने नगर पालिका चेयरमैन के बेटे सौरभ और एक अन्य सहयोगी भवानी सिंह के साथ एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. यह रिश्वत मकान निर्माण स्वीकृति की एवज में ली गई थी. एसीबी के द्वारा तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है.
पढ़ेंः रामगंजमंडी रिश्वतकांड: आरोपियों ने जलाई 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि, 2 हजार के 13 नोट पूरे जले
इसी मामले को लेकर रामगंजमंडी नगर पालिका कार्यालय के सामने कामकाज करके अपनी आजीविका चलाने वाले लोग बाद खुशी मना रहे हैं. आतिशबाजी करने वाले ठेकेदारों का कहना है कि अधिशासी अधिकारी से हर कोई व्यक्ति परेशान था, क्योंकि नगरपालिका में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता था.