ETV Bharat / state

सहीराम के बाद एक और सरकारी अधिकारी पर चला ACB का शिकंजा.... 10 करोड़ की संपत्ति जब्त

कोटा एसीबी टीम ने 10 लाख की रिश्वत लेते एक एईएन को गिरफ्तार किया है. एईएन की जांच की गई तो परते उधड़ती गई, खुलासे होते गए और ऐसे में घूसखोर एईएन करोड़ो का आसामी निकला. एसीबी ने इस कार्रवाई में एईएन से 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.

करोड़ों का मालिक निकला एईएन
author img

By

Published : May 4, 2019, 2:06 PM IST

कोटा. बहुचर्चित घूसखोर सहीराम प्रकरण अभी सुलझा ही था कि एसीबी ने एक ओर सरकारी अधिकारी पर शिकंजा कसा है. एसीबी के पिंजरे में फंसे एईएन मोहनलाल करोड़ो का आसामी निकला. एसीबी ने इस कार्रवाई में एईएन से 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.

एईएन मोहनलाल ने घूस की कमाई से करोड़ों की संपत्ति बना रखी है. उसके पास से कोटा में 4 प्लॉट, 2 मकान और 2 आलीशान हॉस्टल घर की तलाशी में मिले हैं. साथ ही गहने व 1.17 लाख नकद की राशि भी मिली है. कोटा के बाहर भी एईएन की संपत्ति है जिसकी जांच जारी है. आज के भाव के हिसाब से 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मानी जा रही है.

करोड़ों का मालिक निकला एईएन

यूं खुली परतें
एसीबी ने पीएचईडी के आई एन ठेकेदार से 10 लाख रूपये की घूस लेते हुए मोहनलाल को गिरफ्तार किया है. एसीबी को उसके घर की तलाशी में 11 स्थानों पर मकान भूखंड व कृषि भूमि के दस्तावेज मिले हैं. इनमें से आठ मकान और प्लाट कोटा शहर में है. तलवंडी महावीर नगर आरके पुरम व स्वामी विवेकानंद नगर जैसे पॉश इलाकों में उसकी संपत्ति है. तलवंडी महावीर नगर में दो आलीशान हॉस्टल हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. तलवंडी में एक बड़ा मकान भी है.

एसीबी टीम ने जब उससे मकान का एड्रेस पूछा तो उसने बताया कि वह महावीर नगर सेकंड में रहता है. एसीबी की टीम वहां पहुंची तो एक हॉस्टल मिला जिसके सभी कमरों में किराएदार ही रहते हैं. मकान में रह रहे किराएदारओं ने उसकी पोल खोलते हुए कहा कि यह मकान मोहनलाल का ही है, लेकिन वह यहां नहीं रहता. वह तलवंडी स्थित हॉस्टल के सबसे निचले फ्लोर पर रहता है.

6 मंजिला मकान में रहता है घूसखोर
इसके बाद टीम वहां पहुंची और सर्च अभियान में पाया कि जिस हॉस्टल में मोहनलाल रहता है, वह 6 मंजिला है. इसमें करीब 40 लग्जरी कमरे हैं. तलवंडी जैसे पॉस इलाके में इस तरह के हॉस्टल की कीमत ₹5 करोड़ से कम नहीं मानी जा रही हैं.

भूखंडों के दस्तावेजों की होगी जांच
उधर देर रात तक पूछताछ के बाद एसीबी ने मोहन लाल समेत उसके साथ सरकारी अधिकारी सत्येंद्र मोहन प्रकाश चंद्र को रवाना कर दिया. एसीबी के एसपी ठाकुर चंद्र सिंह ने बताया कि मोहन लाल शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज होगा. शुक्रवार को हमने उन सभी बिंदुओं का सत्यापन कराया है जो इस केस के लिए जरूरी है. अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसके घर की तलाशी में करोड़ों के मकान में भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं जिनकी जांच की जाएगी.

कोटा. बहुचर्चित घूसखोर सहीराम प्रकरण अभी सुलझा ही था कि एसीबी ने एक ओर सरकारी अधिकारी पर शिकंजा कसा है. एसीबी के पिंजरे में फंसे एईएन मोहनलाल करोड़ो का आसामी निकला. एसीबी ने इस कार्रवाई में एईएन से 10 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.

एईएन मोहनलाल ने घूस की कमाई से करोड़ों की संपत्ति बना रखी है. उसके पास से कोटा में 4 प्लॉट, 2 मकान और 2 आलीशान हॉस्टल घर की तलाशी में मिले हैं. साथ ही गहने व 1.17 लाख नकद की राशि भी मिली है. कोटा के बाहर भी एईएन की संपत्ति है जिसकी जांच जारी है. आज के भाव के हिसाब से 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मानी जा रही है.

करोड़ों का मालिक निकला एईएन

यूं खुली परतें
एसीबी ने पीएचईडी के आई एन ठेकेदार से 10 लाख रूपये की घूस लेते हुए मोहनलाल को गिरफ्तार किया है. एसीबी को उसके घर की तलाशी में 11 स्थानों पर मकान भूखंड व कृषि भूमि के दस्तावेज मिले हैं. इनमें से आठ मकान और प्लाट कोटा शहर में है. तलवंडी महावीर नगर आरके पुरम व स्वामी विवेकानंद नगर जैसे पॉश इलाकों में उसकी संपत्ति है. तलवंडी महावीर नगर में दो आलीशान हॉस्टल हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. तलवंडी में एक बड़ा मकान भी है.

एसीबी टीम ने जब उससे मकान का एड्रेस पूछा तो उसने बताया कि वह महावीर नगर सेकंड में रहता है. एसीबी की टीम वहां पहुंची तो एक हॉस्टल मिला जिसके सभी कमरों में किराएदार ही रहते हैं. मकान में रह रहे किराएदारओं ने उसकी पोल खोलते हुए कहा कि यह मकान मोहनलाल का ही है, लेकिन वह यहां नहीं रहता. वह तलवंडी स्थित हॉस्टल के सबसे निचले फ्लोर पर रहता है.

6 मंजिला मकान में रहता है घूसखोर
इसके बाद टीम वहां पहुंची और सर्च अभियान में पाया कि जिस हॉस्टल में मोहनलाल रहता है, वह 6 मंजिला है. इसमें करीब 40 लग्जरी कमरे हैं. तलवंडी जैसे पॉस इलाके में इस तरह के हॉस्टल की कीमत ₹5 करोड़ से कम नहीं मानी जा रही हैं.

भूखंडों के दस्तावेजों की होगी जांच
उधर देर रात तक पूछताछ के बाद एसीबी ने मोहन लाल समेत उसके साथ सरकारी अधिकारी सत्येंद्र मोहन प्रकाश चंद्र को रवाना कर दिया. एसीबी के एसपी ठाकुर चंद्र सिंह ने बताया कि मोहन लाल शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज होगा. शुक्रवार को हमने उन सभी बिंदुओं का सत्यापन कराया है जो इस केस के लिए जरूरी है. अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसके घर की तलाशी में करोड़ों के मकान में भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं जिनकी जांच की जाएगी.

Intro:घूस की कमाई से करोड़ों की संपत्ति बना रखी है एईएन मोहनलाल ने कोटा में मिले 4 प्लॉट दो मकान और दो आलीशान हॉस्टल घर की तलाशी में मिले गहने व 1.17लाख नकद। कोटा के बाहर भी है इसकी संपत्ति आज के भाव के हिसाब से 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जप्त की।Body:पीएचईडी के आई एन ठेकेदार से वसूले गए 10 लाख रुपए के साथ पकड़ा मोहनलाल करोड़ों का आसामी निकला एसीबी को उसके घर की तलाशी में 11 स्थानों पर मकान भूखंड व कृषि भूमि के दस्तावेज मिले हैं इनमें से आठ मकान और प्लाट कोटा शहर में है तलवंडी महावीर नगर आरके पुरम व स्वामी विवेकानंद नगर जैसे पॉश इलाकों में उसकी संपत्ति है तलवंडी महावीर नगर में दो आलीशान हॉस्टल हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है कल मंडी में एक बड़ा मकान भी है जहां में चलता है एसीबी टीम ने जब उससे मकान का एड्रेस पूछा तो उसने बताया कि वह महावीर नगर सेकंड में रहता है एसीबी की टीम वहां पहुंची तो वहां हॉस्टल मिला और सारे कमरों में किराएदार ही रहते हैं मकान में रह रहे किराएदार ओं ने उसकी पोल खोल दी और बताएं कि वह मकान मोहनलाल का है लेकिन वह यह नहीं रहता वह तलवंडी स्थित हॉस्टल के सबसे निचले फ्लोर पर रहता है इसके बाद टीम वहां पहुंची और सर्च कि जिस हॉस्टल में मोहनलाल रहता है वह 6 मंजिला है इसमें करीब 40 लग्जरी कमरे हैं तलवंडी जैसे पास इलाके में इस तरह के हॉस्टल की कीमत ₹5करोड़ से कम नहीं मानी जाती। Conclusion:उधर देर रात तक पूछताछ होने के बाद एसीबी ने मोहन लाल समेत उसके साथ सरकारी गाड़ी में मौजूद एक्शन सत्येंद्र मोहन प्रकाश चंद्र को रवाना कर दिया। एसीबी के एसपी ठाकुर चंद्र सिंह ने बताया कि एशियन मोहन लाल शर्मा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज होगा शुक्रवार को हमने उन सभी बिंदुओं का सत्यापन कराया है जो इस केस के लिए जरूरी है अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है उसके घर की तलाशी में करोड़ों के मकान में भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं जिनका आकलन करवाया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.