इटावा (कोटा). जिले के बूढादित थाना क्षेत्र की कोटड़ादीप सिंह ग्राम पंचायत की सरपंच को एसीबी ने 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सरपंच ने परिवादी से 3100 रुपए के चेक के भुगतान के बदले में 1 हजार रुपए की रिश्वत की डिमांड की थी. एसीबी ने सरपंच के बेटे को भी गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम आरोपियों को लेकर कोटा रवाना हो गई है.
पढ़ें: भरतपुर: नमकीन के पैकेट्स के नीचे छुपाकर लाई जा रही थी देसी शराब, दो आरोपी गिरफ्तार
कोटा ग्रामीण एसीबी टीम के निरीक्षक वासुदेव सिंह ने बताया कि कोटड़ादीप सिंह गांव निवासी हरिओम गुर्जर ने शिकायत की थी कि उसके पिता रामरतन ने कुछ समय पहले क्षेत्र में हैंडपंप सुधारने का काम किया था. जिसका करीब 3100 रुपए मेहनताना बकाया था. जब उन्होंने सरपंच संतोष बैरवा से बकाया राशी का चेक मांगा तो सरपंच ने चेक देने के एवज में 1 हजार रिश्वत की मांग की.
एसीबी के अनुसार सरपंच के बेटे ने परिवादी से 1 हजार रुपए लेकर आने के बाद चेक ले जाने की बात कही. जिसके बाद परिवादी हरिओम गुर्जर एक हजार रुपए लेकर ग्राम पंचायत पहुंचा. जैसे ही सरपंच ने परिवादी से रिश्वत की राशी ली. एसीबी की टीम ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने रिश्वत के इस मामले में सरपंच के बेटे को भी गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर कोटा ले गई है.