सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से रविवार को कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. जयंती की पूर्व संध्या पर शनिवार को यहां दीपदान और महाआरती का आयोजन हुआ. जिसमें सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने गणेश कुंज परिसर में उजाड़ नदी में दीपदान किया और सामूहिक आरती की गई.
नगर मंत्री मेहुल वैष्णव ने बताया कि युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती रविवार को सांगोद धूमधाम से मनाई जाएगी. इस मौके पर गायत्री चौराहा पर भारत माता और स्वामी विवेकानंद की झांकी सजाई जाएगी. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
पढ़ेंः हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए फैकल्टी का संकट
नगर मंत्री ने कहा कि शनिवार को यहां कार्यकर्ताओं ने उजाड़ नदी पर पहुंचकर 501 दीपकों से रंगोली सजाई और जलते दीपकों को उजाड़ नदी में प्रवाहित किया गया. सैकड़ों दीपक एक साथ नदी में प्रवाहित हुए तो मां अन्नपूर्णा की गौद भी दीपक की रोशनी से जगमगा उठी. बाद में कार्यकर्ताओं की ओर से सामूहिक पूजा अर्चना और महाआरती की गई.