ETV Bharat / state

ओडिशा रेल हादसे पर आप ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा, पूछा क्यों फेल हो गया कवच सिस्टम - राजस्थान आम आदमी पार्टी

राजस्थान आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी व दिल्ली विधायक शिवचरण गोयल ने ओडिशा में हुए रेल हादसे के लिए रेल मंत्री को जिम्मेदार बता दिया. उन्होंने रेलवे के नए कवच सिस्टम पर सवाल उठाए.

AAP questions Kavach system of Railways
ओडिशा रेल हादसे पर आप ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा, पूछा क्यों फेल हो गया कवच सिस्टम
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Jun 3, 2023, 7:47 PM IST

ओडिशा रेल हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा

कोटा. आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मोती नगर सीट से विधायक और कोटा संभाग के संगठन प्रभारी शिवचरण गोयल ने ओडिशा में हुए रेल हादसे के लिए रेल मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए.

शिवचरण गोयल ने कहा कि कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो जारी कर कवच सिस्टम की तारीफों के पुल बांधे थे. उड़ीसा के हादसे में कवच सिस्टम की पोल खुल गई. यहां पर एक नहीं 3 रेलगाड़ियों में टक्कर हुई है. इसमें 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए व कई लोगों की मौत हो गई. पूरा देश इस घटना के बाद स्तब्ध है. ऐसी दुर्घटना इतिहास में कभी भी नहीं हुई है. इस मामले में सभी खामोश हैं.

पढ़ेंः Odisha Train Accident : मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हुई, 900 से अधिक घायल, रेस्कयू ऑपरेशन हुआ पूरा

गोयल ने कहा कि जिस तरह से लाल बहादुर शास्त्री ने दुर्घटना पर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था, इसी तरह से रेल मंत्री वैष्णव को इस्तीफा दे देना चाहिए. हादसे की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं गोयल ने नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि साल 2016 में नोटबंदी कर दी. इसके चलते 5 महीने तक देश पूरी तरह बंद रहा और अर्थव्यवस्था खतरे में आ गई थी. इस तरह से केंद्र सरकार 2016 में अपने ही चलाए हुए नोट को बंद कर रही है.

कांग्रेस हमें कॉपी कर रही हैः शिवचरण गोयल ने राजस्थान में सत्ता में आने का दावा करते हुए कहा कि यहां पर पूरी तरह से स्पेस खाली है. बीजेपी और कांग्रेस में जनता त्रस्त तो हो गई है. इसीलिए सरकार आम आदमी पार्टी बनाएगी. हम दिल्ली की तरह पर कैपिटा इनकम राजस्थान की बढ़ाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार उन्हें कॉपी कर रही है. बिजली को सस्ता करने की स्कीम आम आदमी पार्टी की थी. कांग्रेस 70 साल से शासन कर रही है, लेकिन इतने सालों में बिजली फ्री क्यों नहीं कर पाई.

पढ़ेंः Odisha Train Tragedy: बालासोर पहुंचे पीएम मोदी, घटनास्थल का ले रहे जायजा

रेसलर के मुद्दे पर क्यों नहीं बोल रही केंद्रीय मंत्री लेखी और ईरानीः गोयल ने रेसलर के मुद्दे पर कहा कि सरकार को मेडल जीतने वाली लड़कियों की बात माननी चाहिए. उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर ऐसी घटिया हरकत कर देता है, तो पुलिस तुरंत उसे थाने उठाकर लेकर आती है, लेकिन 4 महीने से लड़कियां गुहार लगा रही हैं. उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक सभी खामोश हैं. यहां तक हर छोटे-छोटे मुद्दों पर बात करने वाली भाजपा की केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और स्मृति ईरानी भी इस मामले पर चुप हैं.

पढ़ेंः ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर, Video में देखें कैसे चल रहा बचाव कार्य

गंगानगर से राजस्थान के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे केजरीवालः शिवचरण गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अब चुनाव की तैयारी राजस्थान में शुरू कर दी है. संगठन को पूरी तरह से मजबूती दी जा रही है. आगामी दिनों में गंगानगर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की रैली है. यह 18 जून को आयोजित होगी. इसमें पूरे राजस्थान से नेता और कार्यकर्ता पहुंचेंगे. इसमें दो लाख लोगों की उपस्थिति दर्ज होने की संभावना है.

ओडिशा रेल हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा

कोटा. आम आदमी पार्टी के दिल्ली के मोती नगर सीट से विधायक और कोटा संभाग के संगठन प्रभारी शिवचरण गोयल ने ओडिशा में हुए रेल हादसे के लिए रेल मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए.

शिवचरण गोयल ने कहा कि कुछ दिन पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो जारी कर कवच सिस्टम की तारीफों के पुल बांधे थे. उड़ीसा के हादसे में कवच सिस्टम की पोल खुल गई. यहां पर एक नहीं 3 रेलगाड़ियों में टक्कर हुई है. इसमें 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए व कई लोगों की मौत हो गई. पूरा देश इस घटना के बाद स्तब्ध है. ऐसी दुर्घटना इतिहास में कभी भी नहीं हुई है. इस मामले में सभी खामोश हैं.

पढ़ेंः Odisha Train Accident : मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हुई, 900 से अधिक घायल, रेस्कयू ऑपरेशन हुआ पूरा

गोयल ने कहा कि जिस तरह से लाल बहादुर शास्त्री ने दुर्घटना पर नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था, इसी तरह से रेल मंत्री वैष्णव को इस्तीफा दे देना चाहिए. हादसे की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहीं गोयल ने नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि साल 2016 में नोटबंदी कर दी. इसके चलते 5 महीने तक देश पूरी तरह बंद रहा और अर्थव्यवस्था खतरे में आ गई थी. इस तरह से केंद्र सरकार 2016 में अपने ही चलाए हुए नोट को बंद कर रही है.

कांग्रेस हमें कॉपी कर रही हैः शिवचरण गोयल ने राजस्थान में सत्ता में आने का दावा करते हुए कहा कि यहां पर पूरी तरह से स्पेस खाली है. बीजेपी और कांग्रेस में जनता त्रस्त तो हो गई है. इसीलिए सरकार आम आदमी पार्टी बनाएगी. हम दिल्ली की तरह पर कैपिटा इनकम राजस्थान की बढ़ाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार उन्हें कॉपी कर रही है. बिजली को सस्ता करने की स्कीम आम आदमी पार्टी की थी. कांग्रेस 70 साल से शासन कर रही है, लेकिन इतने सालों में बिजली फ्री क्यों नहीं कर पाई.

पढ़ेंः Odisha Train Tragedy: बालासोर पहुंचे पीएम मोदी, घटनास्थल का ले रहे जायजा

रेसलर के मुद्दे पर क्यों नहीं बोल रही केंद्रीय मंत्री लेखी और ईरानीः गोयल ने रेसलर के मुद्दे पर कहा कि सरकार को मेडल जीतने वाली लड़कियों की बात माननी चाहिए. उनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अगर ऐसी घटिया हरकत कर देता है, तो पुलिस तुरंत उसे थाने उठाकर लेकर आती है, लेकिन 4 महीने से लड़कियां गुहार लगा रही हैं. उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक सभी खामोश हैं. यहां तक हर छोटे-छोटे मुद्दों पर बात करने वाली भाजपा की केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और स्मृति ईरानी भी इस मामले पर चुप हैं.

पढ़ेंः ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की भीषण टक्कर, Video में देखें कैसे चल रहा बचाव कार्य

गंगानगर से राजस्थान के चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे केजरीवालः शिवचरण गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने अब चुनाव की तैयारी राजस्थान में शुरू कर दी है. संगठन को पूरी तरह से मजबूती दी जा रही है. आगामी दिनों में गंगानगर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की रैली है. यह 18 जून को आयोजित होगी. इसमें पूरे राजस्थान से नेता और कार्यकर्ता पहुंचेंगे. इसमें दो लाख लोगों की उपस्थिति दर्ज होने की संभावना है.

Last Updated : Jun 3, 2023, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.