कोटा. शहर में रहकर आईआईटी की कोचिंग कर रही उत्तरप्रदेश की एक छात्रा के आत्महत्या के मामले में कोटा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. जवाहर नगर थानाधिकारी परमेन्द्र रावत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी एक छात्रा कोटा के राजीव नगर स्थित एक हॉस्टल में रहकर आईआईटी की कोचिंग कर रही थी. उसने गत 20 मई को हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी थी.
वहीं छात्रा के पिता ने इस संबंध में थाने में रिपोर्ट दी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि निशांत यादव नामक युवक उनके गांव में रहता है, जो छात्रा को पहले से परेशान करता था. जिसके चलते छात्रा के परिजनों ने उसे कोटा भेजा था. कोटा आने के बाद भी निशांत ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और अब वह पहले से ज्यादा परेशान करने लगा.
उन्होंने बताया कि वह उसे धमकी देता था कि वह उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर और उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे वायरल कर देगा. जिससे परेशान होकर छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी. परिजनों की रिपोर्ट पर जवाहरनगर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए निशांत को फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर कोटा जवाहर नगर थाना लेकर पहुंची.