ETV Bharat / state

नो एंट्री में रोडवेज बस ने मां-बेटी को मारी टक्कर, महिला की मौत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

कोटा शहर में नो एंट्री में घुसते हुए एक रोडवेज (Woman died in road accident ) बस ने मां-बेटी को टक्कर मार दी. इलाज के दौरान मां की मौत हो गई.

woman died in a collision with a roadways,  roadways bus in Kota
नो एंट्री में रोडवेज बस ने मां-बेटी को मारी टक्कर.
author img

By

Published : May 16, 2023, 8:10 PM IST

कोटा. शहर के रामपुरा थाना इलाके में रोडवेज बस नो-एंट्री को तोड़ते हुए प्रवेश कर गई. साथ ही मां- बेटी को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. मां को एमबीएस अस्पताल की सीपीआर रूम में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, बेटी को भी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उपचार किया गया.

रामपुरा कोतवाली थाना अधिकारी हंसराज मीणा का कहना है कि महिला की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक रामपुरा कोतवाली के सामने वाली गली में रहने वाली मंजू शर्मा अपनी बेटी गौरा कुमारी शर्मा के साथ बाजार आई थी. दोनों गीता मंदिर के नजदीक स्कूटी को साइड में खड़ी करके किसी का इंतजार कर रही थी.

पढ़ेंः नागौर में बोलेरो-ट्रेलर में भिड़ंत, 3 की मौत, कार के उड़े परखच्चे

इसी दौरान सेवन वंडर की तरफ से जयपुर गोल्डन की तरफ जा रही रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया. दुर्घटना में मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. कुछ लोगों ने इन्हें एमबीएस अस्पताल भिजवाया, जहां पर मंजू शर्मा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरी तरफ, दुर्घटना के चंद मिनट बाद ही रोडवेज बस चालक जयपुर गोल्डन के नजदीक बस को खड़ी कर रवाना हो गया. इस दुर्घटना पर स्थानीय व्यापारियों ने भी इस पर आक्रोश जताया है. सभी ने सवाल उठाया है कि नो-एंट्री में बसों को प्रवेश कैसे मिल रहा है? यह सड़क पर चल रहे आम आदमी की सुरक्षा से खिलवाड़ है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. साथ ही चालक की पड़ताल शुरू कर दी है.

कोटा. शहर के रामपुरा थाना इलाके में रोडवेज बस नो-एंट्री को तोड़ते हुए प्रवेश कर गई. साथ ही मां- बेटी को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. मां को एमबीएस अस्पताल की सीपीआर रूम में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, बेटी को भी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उपचार किया गया.

रामपुरा कोतवाली थाना अधिकारी हंसराज मीणा का कहना है कि महिला की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस के मुताबिक रामपुरा कोतवाली के सामने वाली गली में रहने वाली मंजू शर्मा अपनी बेटी गौरा कुमारी शर्मा के साथ बाजार आई थी. दोनों गीता मंदिर के नजदीक स्कूटी को साइड में खड़ी करके किसी का इंतजार कर रही थी.

पढ़ेंः नागौर में बोलेरो-ट्रेलर में भिड़ंत, 3 की मौत, कार के उड़े परखच्चे

इसी दौरान सेवन वंडर की तरफ से जयपुर गोल्डन की तरफ जा रही रोडवेज बस ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद बस चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया. दुर्घटना में मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. कुछ लोगों ने इन्हें एमबीएस अस्पताल भिजवाया, जहां पर मंजू शर्मा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरी तरफ, दुर्घटना के चंद मिनट बाद ही रोडवेज बस चालक जयपुर गोल्डन के नजदीक बस को खड़ी कर रवाना हो गया. इस दुर्घटना पर स्थानीय व्यापारियों ने भी इस पर आक्रोश जताया है. सभी ने सवाल उठाया है कि नो-एंट्री में बसों को प्रवेश कैसे मिल रहा है? यह सड़क पर चल रहे आम आदमी की सुरक्षा से खिलवाड़ है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. साथ ही चालक की पड़ताल शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.