इटावा (कोटा). जिले के इटावा कस्बे में एक पुत्र ने सो रहे पिता की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. आरोपी बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता शराब के नशे में परिवारवालों को मारने की धमकी देते थे. जिससे तंग आकर उसने कदम उठाया. पुलिस की मानें तो हत्या की सूचना खुद बेटे ने पुलिस को दी.
वारदात की सूचना पर एसएचओ बजंरग लाल मीणा मौके पर पहुंचे और जिसके बाद आरोपी बेटे ने पुलिस को सारी जानकारी दी. वहीं पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. मृतक 45 साल का अधेड़ था. जिसके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. जांच में सामने आया कि मृतक हिस्ट्रीशीटर था, वो आए दिन अपने परिवार को परेशान करता था. साथ ही उक्त मृतक परिवार को भी जान से मारने की धमकियां देता था.
यह भी पढ़ें. जयपुर शहर में चरस बेचने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 2 किलो 61 ग्राम चरस बरामद
गुरुवार की रात मृतक शराब पीकर घर आया और सो गया. जिसके बाद उसके बड़े बेटे कुल्हाड़ी से वार कर अपने पिता की हत्या कर दी और हत्या करने के बाद इटावा पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो बेटे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. एसएचओ इटावा ने बताया कि आरोपी नाबालिग है. फिलहाल मृतक का शव कब्जे में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. कोटा से फॉरेंसिक जांच टीम को बुलाया गया है.
17 वर्षीय किशोर ने की आत्महत्या
कोटा जिले के इटावा नगर में एक 17 वर्षीय किशोर ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
यह भी पढ़ें. कोरोना से बिगड़े हालात : नहीं मिली ऑक्सीजन, अस्पताल के बाहर ही महिला ने तोड़ा दम
इटावा थाना अधिकारी बजरंग लाल मीणा के अनुसार किशोर ने अपने घर में स्थित दुकान में रस्सी से फांसी का फंदा लगा लिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और इटावा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.