रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी उपखंड में एक व्यक्ति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति ने अपने ही खेत में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना रामगंजमंडी के कुदायला गांव की है. व्यक्ति की पहचान 38 साल के कचरूलाल मेघवाल के रूप में हुई है. कचरूलाल शराब पीने का आदि बताया जा रहा है. शराब पीने के बाद अक्सर परिवार वालों के साथ झगड़ा करता था. शुक्रवार को मृतक शराब पीकर घर आया था. जिसके बाद उसकी घर वालों के साथ कहासुनी हो गई और वो घर से चला गया.
जिसके बाद परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कचरूलाल का कहीं पता नहीं चला. शनिवार को सुबह परिजनों को किसी ने बताया कि कचरूलाल ने खेत में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद परिजन दौड़ कर खेत में पहुंचे. परिजनों ने कचरूलाल को पेड़ पर लटका हुआ पाया. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. रामगंजमंडी पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए रामगंजमंडी के राजकीय मंगलम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पढ़ें: बाड़मेर में प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. सहायक उपनिरीक्षक ब्रजराज सिंह ने बताया कि कुदायला गांव के कचरूलाल जिसकी उम्र 38 साल बताई जा रही है. जिसने गृह क्लेश के चलते अपने ही खेत में पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.