कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना इलाके की बॉम्बे योजना में एक मामला देर रात को सामने आया है. घटना में नाबालिग को तेज बाइक चलाने से रोकने पर उसने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी है. इस प्रकरण में परिजनों का आरोप है कि हत्या में नाबालिग के साथ उसकी मां भी शामिल थी.
ऐसे में पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में करवाया जा रहा है. जानकारी अनुसार मृतक सद्दाम फल का ठेला लगाता था और डीसीएम रोड स्थित बॉम्बे योजना में रहता था. कल सुबह उसने अपने ही इलाके में रहने वाले एक नाबालिग लड़के को तेज गति से बाइक चलाने से रोका, तो वह भड़क गया. इस पर युवक ने नाबालिग लड़के को एक चांटा भी मार दिया.
गुस्साए नाबालिग लड़के ने देर रात सद्दाम पर हमला कर दिया और चाकू के वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दयिाया. इसके बाद घायल को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसका उपचार चल रहा था लेकिन देर रात को उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया.
पढ़ें: बाड़मेर : पक्ष में वोट नहीं डालने पर बुजुर्ग महिला से मारपीट करने का आरोप, मामला दर्ज
मृतक के भाई का कहना है कि इस मामले में नाबालिग की मां भी शामिल थी. नाबालिग की मां ने सद्दाम को पकड़ लिया था उसके बाद उसपर चाकू से वार किए गए हैं. हालांकि इस पूरे प्रकरण पर उद्योग नगर थाना अधिकारी प्रमेंद्र रावत का कहना है कि इस हत्या के मामले में मां और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हमला करने वाला लड़का वास्तव में नाबालिग है या नहीं यह उसके पकड़े जाने के बाद ही कहा जा सकेगा. अभी टीमें दबिश दे रही है और उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.