इटावा (कोटा). थाना क्षेत्र के गणेशगंज गांव के पास एक खेत में पेड़ से लटककर 45 वर्षीय अधेड़ ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है. सूचना के बाद इटावा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
इटावा थाने के कार्यवाहक एसएचओ प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मोके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आत्महत्या के कारणों के बारे में जांच की जा रही है. शर्मा के अनुसार मृतक रामचरण पुत्र जगन्नाथ खातोली थाना क्षेत्र के छत्रपुरा गांव निवासी था, उसके पुत्र की रिपोर्ट पर मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- कोटा को नई सौगात, सीएम गहलोत ने कई विकास कार्यों का किया लोकार्पण, पीसी के जरिए किया संबोधित
कार्यवाहक एसएचओ प्रकाश चंद शर्मा के अनुसार मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नजर नहीं आ रहे हैं. फिर भी परिजनों ने जो रिपोर्ट दी है, उसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. वहीं मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक द्वारा कल शाम को मंडी की किसी फर्म से कुछ राशि ले जाने की बात कही जा रही है, जो गायब बताई जा रही है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.