कोटा. जिले में दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी जमात सेंटर के मरकज में शामिल हुए 7 लोग मिले हैं. इनमें से चार कोटा शहर और तीन कोटा ग्रामीण एरिया के है. पुलिस और इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में मौजूद तबलीगी जमात के 7 लोगों को संदिग्ध मानते हुए इन्हें एमबीएस अस्पताल लाया गया है. जहां पर कोरोना वायरस के लिए बनाए गए डेडीकेटेड आइसोलेशन वार्ड में इन्हें भर्ती करवा दिया है. बताया जा रहा है कि, ये लोग 7 से 10 मार्च तक मरकज में थे.
पुलिस के अनुसार कोटा से 7 लोग 7 मार्च को मार्केट गए थे, ये सभी 10 मार्च को एक साथ लौटे. इन लोगों से जो पूछताछ की गई है, उसके अनुसार ये कार्यक्रम 1 से 15 मार्च के बीच हुआ था. हालांकि उसके अनुसार जो लोग कोटा से गए थे. इनको आए हुए 14 दिन से भी ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए प्रोटोकॉल की पूरी पालना करते हुए इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया है और इनके नजदीकी परिषदों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके.
पढ़ें- निजामुद्दीन जैसी भूल अजमेर में भी, दरगाह में एकत्रित हुए सैंकड़ों लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
हालांकि पुलिस और दूसरी एजेंसियों का मानना है कि, कोटा में करीब 30 से ज्यादा तबलीगी जमात के सदस्य हैं, लेकिन ये सभी लोग निजामुद्दीन के तबलीगी जमात के सेंटर मरकज में शामिल नहीं हुए थे. कोटा शहर पुलिस इन सभी लोगों को ट्रेस कर रही है, ताकि कंफर्म हो सके कि, ये लोग दिल्ली मरकज में शामिल हुए थे या नहीं.