इटावा (कोटा). जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली थाना क्षेत्र के भवानीपुरा गांव के पास ईंट प्लांट से कार्य कर लौटते समय मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. घटना में कुल 6 जने घायल हो गए. जिसमें 5 महिला और एक पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से इटावा अस्पताल लाया गया.
जहां पर चिकित्सकों की ओर से प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को कोटा रेफर कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रेशमा 18, संगीता 18, रामकली 40, सिया 30, प्रमी बाई 45 एमपी के छत्रपुरा जिले के निवासी थे वही ट्रेक्टर चालक रुप सिंह गुर्जर ट्रेक्टर चालक था.
पढ़ें: रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद के चलते भाई और भतीजे ने की चाचा की हत्या
साथ ही ईंट प्लांट से कार्य करते समय ट्रॉली पलटने से यह हादसा सामने आया है. वहीं, संगीता, रेशमा की हालत नाजुक हालत में कोटा रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना के बाद खातोली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मजदूर महिला एमपी के छत्रपुरा जिले की निवासी थे, जिनमे दो की हालत नाजुक है.