इटावा (कोटा). नगर पालिका चेयरमैन के नामांकन दाखिल का मंगलवार को आखिरी दिन था. इसके लिए 6 प्रत्याशियों ने 7 नामांकन दाखिल किए हैं. पंजीयन निर्वाचन अधिकारी रामावतार बरनाला के अनुसार भाजपा से रजनी सोनी और शकुंतला चौधरी ने नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस से सुनीता योगी और निकिता पारेता ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं रागिनी पारेता ने भाजपा से बगावत करते हुए अपना नामांकन दाखिल किया है. अब बुधवार को नामांकनों की जांच होगी. उसके बाद 17 दिसंबर तक नाम वापसी का समय रहेगा. उसके बाद 20 दिसंबर को चेयरमैन के लिए मतदान करवाया जाएगा.
वहीं, भाजपा के पर्वेक्षक अजित सिंह मेहता ने भाजपा के पास 22 नंबर होने और इटावा नगरपालिका में भाजपा का बोर्ड बनने की बात कही है. जिलाध्यक्ष मुकुट नागर ने इटावा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए होने वाले मतदान में किसी प्रकार की क्रॉस वोटिंग से इनकार करते हुए कहा कि नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड बनेगा.
चाकसू नगर पालिका चुनाव...
चाकसू (जयपुर). चाकसू नगर पालिका चुनाव 2020 के तहत शहरी सरकार को लेकर हाल ही में हुए पार्षद पद के चुनाव के बाद पालिका अध्यक्ष चुनने की दौड़ तेज हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारियों ने अपनी ओर से एक-एक पालिका अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी मैदान में उतारा है. निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश सहारण के अनुसार कांग्रेस ने अपनी पार्टी की ओर से वार्ड-33 से पार्षद पद का चुनाव जीतकर आए कमलेश बैरवा को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें- निकाय चुनाव : 50 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 143 उम्मीदवारों ने किए 166 नामांकन पत्र प्रस्तुत, 20 दिसंबर को मतदान
वहीं वार्ड-17 से भाजपा की ओर से विनोद राजोरिया को अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतारा है. बता दें कि इस बार नगर पालिका चुनाव के नतीजों में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. गौरतलब है कि भाजपा 13, निर्दलीय 11 और कांग्रेस11 सीटों पर ही अपना कब्जा जमा पाई है. इसके बाद अब दोनों ही राजनीतिक पार्टियों के नेता अपनी पार्टी का पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए निर्दलीयों को अपने पक्ष में लाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दी है.