सांगोद (कोटा). वर्तमान में क्रिकेट जगत में विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियम लीग का आयोजन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड द्वारा किया जा रहा है. लीग प्रतियोगिता में विश्व और भारत में बड़े स्तर पर क्रिकेट मैचों पर सट्टेबीजी/खाईवाली करने वाले सट्टेबाज लगातार सक्रिय हैं, जिन पर कोटा जिला ग्रामीण पुलिस द्वारा निगरानी रखने और ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन के सुपर विजन में सांगोद पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर परिहार के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक रामलक्षमण, अपराध सहायक मुकेश मीणा, पुलिस निरीक्षक और सायबर सेल कांस्टेबल भूपेन्द्र नागर को शामिल कर विशेष टीम का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे.
जिला विशेष टीम द्वारा इंडियन प्रीमियम लीग में चल रहे क्रिकेट मैचों पर सट्टेबीजी/खाईवाली करने वाले अपराधियों को चिन्हित किया. ऐसे अपराधियों की दिनचर्या पर निगरानी रखकर सूचना एकत्रित की जा रही थी. जिला स्पेशल टीम और सायबर सेल सदस्य भूपेन्द्र नागर को मुखबीर से सुचना मिली. देवली थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्ति आईपीएल में चल रहे क्रिकेट मैचों पर बड़े स्तर पर सट्टेबीजी/खाईबाली कर रहे हैं. सूचना विश्वसनीय होने पर मामले को गम्भीरता से लेते हुए क्रिकेट मैचों पर सट्टेबीजी/खाईवाली करने वाले अपराधियों पर कार्रवाई के लिए जिला स्पेशल टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक रामलक्ष्मण और उनकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे.
यह भी पढ़ें: एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी: अवैध नल कनेक्शन कटाने गई जलदाय विभाग की टीम पर हमला, FIR दर्ज
इस पर गुरुवार को जिला विशेष टीम और देवली मांझी थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से देवली मांझी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए IPL क्रिकेट मैचों पर सट्टे की खाईवाली करते चार अपराधी मोहम्मद इंसाफ पुत्र जलाल अहम्मद, लोकेश मोटवानी पुत्र गुलराज, विजय गोयल पुत्र राजेन्द्र प्रसाद और हजारी पुत्र नारायण को गिरफ्तार कर उनसे पास से 55 लाख का IPL क्रिकेट मैचों पर सट्टे के हिसाब-किताब पकड़ा है. साथ ही 36 मोबाइल फोन, 1 लैपटॉप सहित पेन ड्राइव, 1 एलईडी टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, 1 स्विफ्ट कार और एक बाइक बरामद करने में सफलता प्राप्त की. टीम द्वारा IPL क्रिकेट मैचों पर सट्टे की खाईवाली करते हुए पकड़े गए अपराधियों से मामले में शामिल रहे अन्य अपराधियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है.