कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके में चंबल नदी में शव मिलने का मामला सामने आया है. बरामद शव 3 वर्षीय बच्चे का है. यह बच्चा कैसे चंबल नदी में पहुंचा या इसे कोई फेंक कर गया है. इस एंगल सहित सभी एंगल पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बालक को पुलिस अस्पताल लेकर गई. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसे मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार अधरशिला पर मंगलवार दोपहर को लोगों ने एक बच्चे के शव को देखा था. इस संबंध में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लिया. अधरशिला पर मौजूद लोगों का कहना है कि बच्चे कैसे मौका स्थल पर पहुंचा, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने केवल तैरता हुआ शव देखा था. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए. हालांकि किसी भी व्यक्ति ने फिलहाल बालक की पहचान नहीं की है. उसकी शिनाख्त का पुलिस प्रयास कर रही है.
पढ़ें: झालावाड़: जमीन में दबा मिला बच्चे का शव, मौके पर पहुंची पुलिस
दादाबाड़ी थानाधिकारी राजेश पाठक का कहना है कि चंबल नदी में 3 वर्षीय बालक की डेड बॉडी मिली है. इस मामले में भी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. फिलहाल पड़ताल कर रहे हैं. बच्चा कैसे पहुंचा है. इस संबंध में सीसीटीवी कैमरे और अन्य तकनीकी पड़ताल की जा रही है. उसके नाम और उससे जुड़ी कोई भी जानकारी अभी नहीं मिली है. अधरशिला में मौजूद लोगों ने ही सूचना दी थी. जिसके बाद हम पहुंचे थे.