ETV Bharat / state

कोटा में कोरोना से 3 और मौते, 155 नए मामले भी आए सामने

कोटा में कोरोना से मौत के आंकड़े लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को यहां कोरोना से तीन और मौत हो गई है. वहीं 155 नए मामले भी सामने आए है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4150 पर पहुंच गया है.

Death from Corona in Kota, कोटा में मिला कोरोना पॉजिटिव
कोटा में कोरोना से मौत
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 2:20 PM IST

कोटा. शहर में कोरोना खतरनाक रूप ले चुका है. ऐसे में शुक्रवार को यहां तीन और मौतें होना सामने आया है. यह तीनों मौतें बीते 12 घंटे में हुई है. इन्हें मिलाकर कोटा में 71 लोगों की जान बीते 4 महीने में कोरोना संक्रमण के चलते हुई है

कोटा में कोरोना से मौत

इसके अलावा शुक्रवार को 155 पॉजिटिव केस कोटा शहर में सामने आए हैं. जिन्हें मिलाकर जिले का आंकड़ा 4150 से ज्यादा हो गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 6 अप्रैल को कोटा में पहला केस आया था. उसके बाद 31 जुलाई तक 1916 मरीज मिले थे. इसके अनुसार महज 21 दिनों में ही कोरोना के 2234 मामले सामने आ आए हैं.

पढे़ं- राज्य सरकार की संवेदनशील सोच का परिचायक है इंदिरा रसोई योजना: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

वहीं जिन मरीजों की मौत हुई है. उनमें गुमानपुरा निवासी 65 वर्षीय वृद्धा को परिजनों ने 20 अगस्त की देर रात करीब 7 बजे ही मेडिकल कॉलेज के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां उपचार के दौरान उन्होंने गुरुवार देर रात 11 बजे दम तोड़ दिया. इसके बाद को कोविड-19 सस्पेक्टेड मानते हुए चिकित्सकों ने उनके शव से स्वाब के नमूने लिए थे.

साथ ही शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया था. इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. परिजनों के अनुसार 2 दिन से महिला की तबीयत खराब थी और वे उसे शाम को निजी अस्पताल ले गए. जहां से एमबीएस ले जाने के लिए कहा गया था. वहीं इसी तरह से रंगबाड़ी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को भी परिजनों ने 19 अगस्त को बेहोशी की अवस्था में झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर उनका उपचार हृदय रोग से संबंधित किया जा रहा था.

साथ ही ब्लॉकेज इन हार्ट में बताया गया था. जिस के उपचार के लिए कोविड-19 की जांच करवाई गई. ऐसे में शुक्रवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई और बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इसके बाद उनके शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में रखवाया गया है.

पढे़ं- इंदिरा रसोई योजना पर भड़की भाजपा...देवनानी बोले, 'देवी-देवताओं का किया अपमान'

इसी तरह से केशवपुरा टीचर्स कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई है. यह एसी रिपेयर का काम करते थे. तबियत बिगड़ने पर इनको परिजनों ने 16 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. चिकित्सकों ने शक होने पर उनका कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था, जो कि 18 अगस्त को पॉजिटिव मिला था. शुक्रवार को उपचार के दौरान सुबह इनकी मौत हो गई है.

कोटा. शहर में कोरोना खतरनाक रूप ले चुका है. ऐसे में शुक्रवार को यहां तीन और मौतें होना सामने आया है. यह तीनों मौतें बीते 12 घंटे में हुई है. इन्हें मिलाकर कोटा में 71 लोगों की जान बीते 4 महीने में कोरोना संक्रमण के चलते हुई है

कोटा में कोरोना से मौत

इसके अलावा शुक्रवार को 155 पॉजिटिव केस कोटा शहर में सामने आए हैं. जिन्हें मिलाकर जिले का आंकड़ा 4150 से ज्यादा हो गया है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 6 अप्रैल को कोटा में पहला केस आया था. उसके बाद 31 जुलाई तक 1916 मरीज मिले थे. इसके अनुसार महज 21 दिनों में ही कोरोना के 2234 मामले सामने आ आए हैं.

पढे़ं- राज्य सरकार की संवेदनशील सोच का परिचायक है इंदिरा रसोई योजना: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

वहीं जिन मरीजों की मौत हुई है. उनमें गुमानपुरा निवासी 65 वर्षीय वृद्धा को परिजनों ने 20 अगस्त की देर रात करीब 7 बजे ही मेडिकल कॉलेज के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां उपचार के दौरान उन्होंने गुरुवार देर रात 11 बजे दम तोड़ दिया. इसके बाद को कोविड-19 सस्पेक्टेड मानते हुए चिकित्सकों ने उनके शव से स्वाब के नमूने लिए थे.

साथ ही शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया था. इसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है. परिजनों के अनुसार 2 दिन से महिला की तबीयत खराब थी और वे उसे शाम को निजी अस्पताल ले गए. जहां से एमबीएस ले जाने के लिए कहा गया था. वहीं इसी तरह से रंगबाड़ी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को भी परिजनों ने 19 अगस्त को बेहोशी की अवस्था में झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां पर उनका उपचार हृदय रोग से संबंधित किया जा रहा था.

साथ ही ब्लॉकेज इन हार्ट में बताया गया था. जिस के उपचार के लिए कोविड-19 की जांच करवाई गई. ऐसे में शुक्रवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई और बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. इसके बाद उनके शव को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में रखवाया गया है.

पढे़ं- इंदिरा रसोई योजना पर भड़की भाजपा...देवनानी बोले, 'देवी-देवताओं का किया अपमान'

इसी तरह से केशवपुरा टीचर्स कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हुई है. यह एसी रिपेयर का काम करते थे. तबियत बिगड़ने पर इनको परिजनों ने 16 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. चिकित्सकों ने शक होने पर उनका कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था, जो कि 18 अगस्त को पॉजिटिव मिला था. शुक्रवार को उपचार के दौरान सुबह इनकी मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.