कनवास (कोटा). कनवास एसडीएम राजेश डागा, तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा, थानाधिकारी विष्णु सिंह ने कनवास उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर कोरोना गाइड लाइन एवं अनुशासन पखवाडे़ में लोगों से समझाइश की और कोरोना गाइडलाइन की पालना न करने वाले दो दुकानदारों पर 1 हजार रुपए और बिना मास्क लगाए घूम रहे दो व्यक्तियों पर 1 हजार रुपए और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करने वाले 6 व्यक्तियों पर 600 रुपये का जुर्माना लगाकर दण्डित किया गया.
पढ़ें: अलवर में कोरोना Out Of Control, एक दिन में आए 1,621 पॉजिटिव मरीज
इसके साथ ही धूलेट-पनवाड कोटा-झालावाड़ की अन्तरजिला सीमा पर स्थापित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और चेक पोस्ट पर नियुक्त कार्मिकों को स्वयं की सुरक्षा के लिए मास्क एवं सेनेटाइजर उपलब्ध कराए. साथ ही उन्हें पूरे समय मास्क पहनने, हाथों को सेनेटाइज करते रहने की हिदायत भी दी. इस दौरान उन्होंने कार्मिकों से मेडिकल एमरजेंसी व आवश्यक सेवाओं से जुडे व्यक्तियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का आवागमन नहीं करने देने के बारे में चर्चा की साथ ही बाहर से आने व जाने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर में इन्द्राज करने बेवजह घूम रहे व्यक्तियों व कोविड-19 के नियमों की अवहे्लना करने वाले लोगों पर जुर्माना व कानूनी कार्रवाई की बात कही.
एसडीएम ने किया किशनखेड़ा में घर-घर सर्वे
उपखण्ड अधिकारी को किशनखेड़ा गांव में कुछ लोगों को बुखार होने की सूचना मिलने पर ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को घर-घर सर्वे करने के निर्देश दिए. जिस पर धुलेट प्रभारी डॉक्टर मुस्तफा द्वारा टीम बनाकर रवाना की गई. इस दौरान एसडीएम राजेश डागा ने भी गांव में जाकर घर-घर सर्वे के कार्य की प्रगति जानी और हल्के बुखार की शिकायत होने वालो लोगों को दवा उपलब्ध करवाई गई. साथ ही ग्रामवासियों को टीकाकरण करवाने एवं अनावश्यक कार्य एवं बिना मास्क घर से बाहर न निकलने के लिए समझाइश की गई एवं आस-पड़ोस, रिश्तेदारों से संपर्क सिर्फ फोन के माध्यम से रखने एवं बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को घर में नहीं आने देने की हिदायत दी.
पढ़ें: नाइट कर्फ्यू के दौरान प्रशासन की कार्रवाई जारी, गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले वाहनों के काटे चालान
उपखण्ड अधिकरी का आकस्मिक निरीक्षण
उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने कोरोना पॉजीटीव मरीजों के होम आइसोलेशन की पालना के सम्बन्ध में जानकारी के लिए आकस्मिक निरीक्षण किया एवं मरीजों को फोन पर भी गाइडलाइन की पालना करने एवं घर पर ही रहने के निर्देश दिए एवं मास्क का उपयोग पूरे समय करने को कहा गया.
कोटा DM व पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक
जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ व पुलिस अधीक्षक कोटा की ओर से जिले के अधिकारियों की बैठक ली. इसमें सार्वजनिक समारोह आयोजन पर प्रतिबंधित करने, शादी समारोह में 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित न करने और किसी भी सार्वजनिक स्थान पर भीड़ एकत्रित न होने देने के बारे में आदेश जारी किए गए. एसडीएम राजेश डागा ने बताया कि जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस व प्रशासन टीम द्वारा गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा.