ETV Bharat / state

कोटा-श्योपुर मार्ग पर ट्रक की टक्कर से 20 भेड़ों की मौत - Kota Truck collision

कोटा के दीगोद कस्बे में स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर मार्ग पर एक ट्रक चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए संतुलन खोकर भेड़ों को टक्कर मार दी. वहीं, घटना में 20 भेड़ों ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि 10 से अधिक भेड़ें घायल हो गई हैं.

Kota news, कोटा ट्रक से टक्कर
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 9:06 PM IST

इटावा (कोटा). दीगोद कस्बे के कृषि विज्ञान केंद्र के पास स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर मार्ग पर कोटा से दीगोद की ओर आ रहे भेड़ों के समूह को पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए संतुलन खोकर टक्कर मार दी.

ट्रक की टक्कर से 20 भेड़ो की मौत

बता दें कि ट्रक की गति इतनी तेज थी कि 30 फीट तक वह भेड़ों को रौंदता ही चला गया. जिससे 20 भेड़ों ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं 10 से अधिक भेड़े घायल हो गई है. भेड़ मालिक सुराराम ने बताया कि वह भेड़ चराने जा रहा था कि गुरुवार को सुबह दीगोद कृषि विज्ञान केंद्र के पास पीछे आ रहे ट्रक ने भेड़ समूह को कुचल दिया. बड़ी मुश्किल से उन्होंने ट्रक चालक को पकड़ा.

पढ़ेंः कोटाः उपेक्षाओं का शिकार बना नगर निगम का राष्ट्रीय दशहरा मेला

इसके बाद सूचना मिलते ही दीगोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को थाने लेकर गई. बाद में थाने में ट्रक चालक और भेड़ मालिक दोनों पक्षों में समझौता हो गया. भेड़ मालिक की ओर से इस संदर्भ में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है.

इटावा (कोटा). दीगोद कस्बे के कृषि विज्ञान केंद्र के पास स्टेट हाईवे-70 कोटा-श्योपुर मार्ग पर कोटा से दीगोद की ओर आ रहे भेड़ों के समूह को पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाते हुए संतुलन खोकर टक्कर मार दी.

ट्रक की टक्कर से 20 भेड़ो की मौत

बता दें कि ट्रक की गति इतनी तेज थी कि 30 फीट तक वह भेड़ों को रौंदता ही चला गया. जिससे 20 भेड़ों ने मौके पर दम तोड़ दिया. वहीं 10 से अधिक भेड़े घायल हो गई है. भेड़ मालिक सुराराम ने बताया कि वह भेड़ चराने जा रहा था कि गुरुवार को सुबह दीगोद कृषि विज्ञान केंद्र के पास पीछे आ रहे ट्रक ने भेड़ समूह को कुचल दिया. बड़ी मुश्किल से उन्होंने ट्रक चालक को पकड़ा.

पढ़ेंः कोटाः उपेक्षाओं का शिकार बना नगर निगम का राष्ट्रीय दशहरा मेला

इसके बाद सूचना मिलते ही दीगोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को थाने लेकर गई. बाद में थाने में ट्रक चालक और भेड़ मालिक दोनों पक्षों में समझौता हो गया. भेड़ मालिक की ओर से इस संदर्भ में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया है.

Intro:अज्ञात ट्रक ने भेड़ो को मारी टक्कर
30से अधिक भेड़ो को लिया चपेट में
20 भेड़ो की हुई मौत 10से अधिक भेड़े घायल
Sh70 कोटा इटावा मार्ग पर दीगोद के विज्ञान केंद्र के पास हुई घटना
Body:इटावा पीपल्दा
कोटा जिले के दीगोद कस्बे के कृषि विज्ञान केंद्र के पास स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग पर कोटा की ओर से दीगोद की ओर आ रहे भेड़ों के समूह को पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक द्वारा तेज गति से गाड़ी चलाते हुए संतुलन खोकर टक्कर मार दी । ट्रक की गति इतनी तेज थी कि 30 फीट तक वह भेड़ों को रौंदता ही चला गया। जिससे 20 भेड़ों ने मौके पर दम तोड़ दिया वही 10से अधिक भेड़े घायल हो गई। भेड़ मालिक सुराराम ने बताया कि वह भेड़ चराने जा रहा था कि गुरुवार को सुबह दीगोद कृषि विज्ञान केंद्र के पास पीछे आ रहे ट्रक ने भेड़ समूह को कुचल दिया। बड़ी मुश्किल से उंन्होने ट्रक चालक को पकड़ा। इसके बाद सूचना मिलते ही दीगोद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को थाने लेकर गई। बाद में थाने में ट्रक चालक व भेड़ मालिक दोनों पक्षों में समझौता हो गया । भेड़ मालिक द्वारा इस संदर्भ में कोई मुकदमा दर्ज नहीं करवाया गया हैConclusion:सूचना पर मोके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया लेकिन भेड़ पालक व ट्रक चालक के बीच आपसी समझौता होने की वजह से कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.