इटावा (कोटा) . इटावा उपखंड क्षेत्र के करवाड़ गांव के समीप से निकल रही डुंगरली गांव को जोड़ने वाली पुलिया बारिश में बह गई. इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नदी की पुलिया का करीब 20 मीटर का हिस्सा पानी के साथ बह गया है.
जिसके कारण डुंगरली ,रोहिली व मोरखुंदना गांव के ग्रामीणों के आवागमन का रास्ता ठप्प हो गया है. ग्रामीणों को आवागमन में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों ने पुलिया के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ेंः कोटा में मगरमच्छों का आतंक....आमजन में फैली दहशत
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अधिकारी जगनलाल मीणा ने बताया कि करवाड़ डुंगरली पुलिया का करीब 20 मीटर का हिस्सा टूट गया है. इसे जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा.