कोटा. शहर पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा किया है. जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला भिखारी से जुड़ा हुआ है. जिनमें भीख के पैसे से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया था और इस विवाद में सोते हुए दो भिखारियों पर दूसरे दो अन्य भिखारियों ने हमला कर दिया था. इसमें एक भिखारी की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा घायल हुआ था. घटना के बाद में आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें घटना के 48 घंटे बाद पुलिस ने भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है.
कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि 28 दिसंबर को भिक्षावृत्ति का काम करने वाला कल्ला जोगी उर्फ कल्लू का शव खड़े गणेश जी मंदिर के नजदीक मिला था. इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. जिसमें सामने आया कि भिखारी के आपसी विवाद में कल्लू के साथ मारपीट हुई थी. जिसके चलते ही उसकी मौत हो गई. ऐसे में इस मामले में 1 जनवरी को हत्या की धारा जोड़ते हुए मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में हमलावर दो भिखारी बंसी उर्फ चड्डा और बृजमोहन बैरवा को भीलवाड़ा से बुधवार को गिरफ्तार किया है.
आरके पुरम थानाधिकारी बाबूलाल ने बताया कि खड़े गणेश मंदिर के नजदीक कुछ भिखारी रात को विश्राम के लिए पहुंच जाते हैं. इनमें रात के समय शराब के पैसे को लेकर विवाद हुआ था. सभी नशे में थे. वहीं जब रात के समय काला जोगी उर्फ कल्लू व उसका साथी सो गया था, दोनों पर बंसी व बृजमोहन ने हमला किया था. दोनों ने लातों व घूंसों के साथ मारपीट की. जिसमें शरीर के भीतरी भाग में स्थित तिल्ली फट गई. इसी के चलते उसकी मौत हो गई. सीआई बाबूलाल के अनुसार मृतक के दोनों हाथ नहीं थे. इस मामले में अन्य घायल बंसी है, वह मामले में गवाह है. दूसरी तरफ हत्या करने वाले दोनों आरोपियों में एक को दोनों आंखों से नहीं दिखता है और दूसरे की कूबड़ निकली हुई है.