कोटा. जिले के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में चावड़ खेड़ी गांव में एक 16 वर्षीय युवती ने खेतों में डालने वाली दवा पीली.बता दें कि युवती के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका परिवार शहर के प्रेम नगर अफोर्डेबल में किराए के मकान पर रहता हैं. उनकी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी, जोकि दिपावली के दिन पूरे परिवार सहित गांव गई हुई थी.
जहां पर 29 अक्टूबर को भाई दूज की रात को युवती ने खेतों में डालने वाली दवा का सेवन कर लिया, जिससे वह अचेत अवस्था में हो गई. जिसके बाद परिजन युवती को तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए. जहां पर मेडिकल आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था. बता दें कि मंगलवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. वहीं परिवार वालों ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाला युवक उनकी बेटी को ब्लेकमेल करता था और उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी देता था.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: कोटा शहर को जल्द मिलेंगे 5 नए फायर स्टेशन, लोकशन हुई फाइनल
वहीं मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में शिफ्ट कराया और सुल्तानपुर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर सुल्तानपुर थाना पुलिस ने पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बता दें कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पुलिस जांच कर रही है.