हिंडौन सिटी (करौली). कस्बे के बयाना रोड स्टेट हाईवे के मिल्कीपुर गांव के पास शनिवार शाम दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस टक्कर में बाइक सामने से आ रहे ट्रोला में जा घुसी. इस दुर्घटना में एक बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं एक बालिका सहित 5 लोग घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार पर ग्राम धन्धावली निवासी जितेंद्र जाटव अपने साथियों के साथ राहुल जाटव और गंगापुर सिटी निवासी विजयसिंह के साथ अपने गांव से हिंडौन की तरफ आ रहे थे. तभी अचानक रास्ते में मिल्कीपुरा गांव के पास से सामने से आ रही एक बाइक से उनकी बाइक टक्कर हो गई. टक्कर होने से जितेंद्र जाटव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राहुल और विजय सिंह घायल हो गए. वहीं, दूसरी बाइक से खिजुरवाड़ा निवासी पवन और बालिका करिश्मा घायल भी हो गए.
पढ़ें- कोटा की महिला ने 75 की उम्र में दिया 'लाडो' को जन्म, मां और बेटी दोनों स्वस्थ
घटना के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए हिंडौन के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. चिकित्सकों ने रविवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. इसके अलावा घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच-पड़ताल कर रही है.