करौली. जिले के सपोटरा थाना क्षेत्र के जंगलों में शुक्रवार को एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल सपोटरा की मोर्चरी में रखवाया है.
घटना सपोटरा थाना के अंतर्गत बापौती गांव की है जहां सीमावर्ती सूरतपुरा के जंगलो में शुक्रवार को एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला. खेतों पर गए कुछ लोगों ने पेड़ पर शव को लटका देख शोर मचाया. देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल सपोटरा की मोर्चरी में रखवाया.
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बापौती के सूरतपुरा के जंगलो में एक अज्ञात युवती का शव पेड़ पर लटका मिला. कई घंटे तक युवती के शव की शिनाख्त नहीं हुई. भीड को देखकर मौके पर पहुंचे गज्जूपुरा निवासी सियाराम मीणा ने युवती की पहचान की. मृत युवती की शिनाख्त पूजा उर्फ पिंकी के रूप में हुई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे लेकर राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने युवती पूजा को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को सपोटरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उसके बाद पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना देकर राजकीय अस्पताल में बुलाया. राजकीय अस्पताल में युवती के शव का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया. उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम ने मोके पर पहुचकर साक्ष्य जुटाये. पुलिस युवती की हुई मौत मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.