करौली. जिला समन्वयक प्रो नत्थू सिंह ने बताया कि वेबिनार के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा रहे. वेबिनार में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने कहा कि भारत में संसदीय लोकतंत्र अपनाने का मुख्य कारण इसकी विविधता है.
डॉ जोशी ने कहा कि भारत की विविधता को ध्यान में रखते हुए ही लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से संविधान की रचना की गई. उन्होंने कहा कि इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी को स्वर्गीय राजीव गांधी ने बहुत मजबूत बनाया.
तकनीकी व संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी की हमेशा यह कोशिश रही कि बंपर बहुमत होने के बावजूद विपक्षी दलों को पूरा सम्मान दिया जाए और उनके विचारों को अपने निर्णयों में शामिल किया जाए. केंद्र सरकार अपने बहुमत का दुरुपयोग करते हुए न्यायपालिका, मीडिया, चुनाव आयोग और तमाम अनेक सरकारी संस्थाओं को दबाव में लेकर अपनी मनमानी कर रही है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार जनकल्याण के लिए बनती है. यह उद्देश्य तभी पूरा होगा जब सार्वजनिक संस्थाओं को पूरी स्वतंत्रता प्राप्त हो. लोकतंत्र की पहचान ही यही है कि सभी संस्थाएं दबाव मुक्त होकर काम कर सकें. लेकिन वर्तमान में केंद्र सरकार ने निरंकुश शासन की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.
पढ़ें- राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दौसा विधायक ने गरीबों को भोजन वितरित किया
इस अवसर पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन और पूर्व कुलपति प्रो बी एम शर्मा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो डी पी जारोली, मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे पी यादव, गोविंद गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी, जय नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी सी त्रिवेदी, राजीव गांधी स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय सह समन्वयक प्रोफेसर सतीश राय सहित प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य, एनएसएस के जिला समन्वयक, राजीव गांधी स्टडी सर्कल के जिला समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी और हजारों की संख्या में स्वयंसेवकों ने इस वेबिनार में प्रतिभागिता की.
आहोर : मरीजों को मास्क और फल बांटे
आहोर के भाद्राजून में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि पर राजकीय अस्पताल में कार्यकर्ताओं ने मरीजों को मास्क और फल बांटे. ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लादूराम चैधरी ने कमेटी के सभी कार्यकर्ताओं से पुण्यतिथि सेवा और सद्भावना के तौर पर मनाने के लिए कहा. साथ ही उन लोगों की मदद करने की अपील की जो कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं.