करौली. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से बचाव के लिए जागरुकता और सतर्कता अपनाकर बचाव के लिए 'हर रविवार 30 मिनट मलेरिया-डेंगू पर वार' अभियान की शुरुआत की है. अभियान में प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी भी अपेक्षित है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि इन दिनों मौसमी बीमारियों में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों मे इजाफा हो जाता है. मलेरिया-डेंगू की रोकथाम में सोर्स रिडक्शन एक महत्वपूर्ण गतिविधि है. जिससे आमजन की भागीदारी अति महत्वपूर्ण है. विभाग द्वारा नियंत्रण और रोकथाम गतिविधियों के साथ-साथ मच्छरों के प्रजनन स्थल को समाप्त कर मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम की गतिविधियां की जा रही हैं.
पढ़ेंः Special: झुंझुनू में राजनीतिक उपेक्षा का शिकार हुआ शौर्य उद्यान, अभी तक आम जनता के लिए है बंद
उन्होंने आमजन से 'हर रविवार 30 मिनट, मलेरिया-डेंगू पर वार' के रूप में मनाने की अपील की है. उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी वैरबा ने प्रत्येक रविवार को परिवार के प्रत्येक सदस्य द्वारा गमले, गमले की ट्रे, परिण्डे, कूलर, फ्रीज की ट्रे, पानी की टंकी को खाली कर साफ किए जाने की सलाह दी है. जिससे मच्छरों के लार्वा को पनपने से रोका जा सके. उन्होंने छत पर कबाड, पुराने कुर्सी, मटके, टायर को हटाने अपने आस-पड़ौस में बरसात के पानी को एकत्रित होने से रोकने के लिए आमजन से अपेक्षा जताई है.