ETV Bharat / state

ग्राम विकास अधिकारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ, भगवान से सरकार को बुद्धि देने की मांग - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

करौली में राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ (पंजी) जयपुर के तत्वावधान में ग्राम विकास अधिकारियों ने वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने सरकार को सद्बुद्धि देने की मांग की.

Goodwill Yajna of village development officers, ग्राम विकास अधिकारियों का सद्बुद्धि यज्ञ
ग्राम विकास अधिकारियों का सद्बुद्धि यज्ञ
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 5:08 PM IST

करौली. जिले में शनिवार को पंचायत समिति परिसर स्थित शिवलिंग मंदिर पर विभिन्न मांगो को लेकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ (पंजी) जयपुर के तत्वावधान में ग्राम विकास अधिकारियों ने वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने भगवान से सरकार को सद्बुद्धि देने की मांग की.

ग्राम विकास अधिकारियों का सद्बुद्धि यज्ञ

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से ग्राम विकास अधिकारियों की काफी पुरानी मांगे लंबित चल रही हैं. कांग्रेस सरकार ने भी अपने मेनिफेस्टो के 25वें बिन्दु पर ग्राम विकास अधिकारियों और सारे कर्मचारियों की समस्या समाधान का वादा किया था.

ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने वेतन विसंगतियां और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए कैबिनेट मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा और कर्मचारियों की सारी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, लेकिन अभी तक कर्मचारियों की ना तो किसी समस्या का समाधान हुआ है, ना ही किसी समस्या का निराकरण हुआ है.

पढ़ें- हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट ने दी हाजिरी माफी, सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

ग्राम विकास अधिकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को असहयोग आंदोलन के रूप में सत्याग्रह आंदोलन चालू किया है. जिसके अंतर्गत आज सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया है और यह सद्बुद्धि यज्ञ आगे भी जारी रहेगा. ग्राम विकास अधिकारियों ने कहा कि जो कर्मचारी 1200 रुपए मानदेय पर लगे हुए थे, उनका अभीतक स्थाई मानदेय नहीं दिया गया है. रिक्त पदों को पदोन्नति की ओर से भरने की भी मांग की गई थी. सद्बुद्धि यज्ञ कर सरकार से यही मांग कर रहे हैं कि यह हमारी मांगों को पूरी कर दी. इस दौरान करौली एवं मासलपुर इलाके के ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे.

करौली. जिले में शनिवार को पंचायत समिति परिसर स्थित शिवलिंग मंदिर पर विभिन्न मांगो को लेकर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ (पंजी) जयपुर के तत्वावधान में ग्राम विकास अधिकारियों ने वेतन विसंगति सहित विभिन्न मांगों को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने भगवान से सरकार को सद्बुद्धि देने की मांग की.

ग्राम विकास अधिकारियों का सद्बुद्धि यज्ञ

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से ग्राम विकास अधिकारियों की काफी पुरानी मांगे लंबित चल रही हैं. कांग्रेस सरकार ने भी अपने मेनिफेस्टो के 25वें बिन्दु पर ग्राम विकास अधिकारियों और सारे कर्मचारियों की समस्या समाधान का वादा किया था.

ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि सरकार ने वेतन विसंगतियां और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए कैबिनेट मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा और कर्मचारियों की सारी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, लेकिन अभी तक कर्मचारियों की ना तो किसी समस्या का समाधान हुआ है, ना ही किसी समस्या का निराकरण हुआ है.

पढ़ें- हिरण शिकार मामले में सलमान खान को हाईकोर्ट ने दी हाजिरी माफी, सजा के खिलाफ अपील पर सुनवाई टली

ग्राम विकास अधिकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को असहयोग आंदोलन के रूप में सत्याग्रह आंदोलन चालू किया है. जिसके अंतर्गत आज सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया है और यह सद्बुद्धि यज्ञ आगे भी जारी रहेगा. ग्राम विकास अधिकारियों ने कहा कि जो कर्मचारी 1200 रुपए मानदेय पर लगे हुए थे, उनका अभीतक स्थाई मानदेय नहीं दिया गया है. रिक्त पदों को पदोन्नति की ओर से भरने की भी मांग की गई थी. सद्बुद्धि यज्ञ कर सरकार से यही मांग कर रहे हैं कि यह हमारी मांगों को पूरी कर दी. इस दौरान करौली एवं मासलपुर इलाके के ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.