ETV Bharat / state

करौली : तीनों नगर निकाय में बने कांग्रेस के उपसभापति...

करौली में नगर निकायों में हुए उपसभापति के चुनावों में फिर एक बार कांग्रेस का दबदबा देखने को मिला है. तीनों ही नगर निकाय में कांग्रेस के उपसभापति निर्वाचित हुए. करौली नगर परिषद में सुनील सैनी, हिण्डौन नगर परिषद में लेखेंद्र चौधरी और टोडाभीम नगर पालिका में मोहम्मद इशाक को जीत मिली है.

Congress victory in Karauli, Vice-President Election in Karauli
करौली की तीनों नगर निकाय में बने कांग्रेस के उपसभापति
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 8:49 PM IST

करौली. नगर परिषद के उपसभापति पद पर निर्वाचन के उपरांत निकाय चुनाव 2020 की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई. नगर निकायों में हुए उपसभापति के चुनावों में फिर एक बार कांग्रेस का दबदबा देखने को मिला है. तीनों ही नगर निकाय में कांग्रेस के उपसभापति निर्वाचित हुए. करौली नगर परिषद में सुनील सैनी 41 मत प्राप्त कर उपसभापति बने हैं. वहीं भाजपा के यतेंद्र सिंह को 13 मत मिले. इसी प्रकार हिण्डौन नगर परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी लेखेंद्र चौधरी 44 मत प्राप्त कर विजयी हुए हैं. वहीं टोडाभीम नगर पालिका में कांग्रेस के मोहम्मद इशाक 19 मत प्राप्त कर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.

करौली की तीनों नगर निकाय में बने कांग्रेस के उपसभापति

करौली नगर परिषद से नवनिर्वाचित उपसभापति सुनील सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में सड़क, पानी, रोड लाइट की समस्याओं का प्रमुख रूप से सुधार किया जाएगा. नए विकास के आयाम स्थापित किए जाएंगे. सभापति विधायक के सहयोग से नगर परिषद क्षेत्र मे विकास किया जाएगा. आने वाले 5 साल में करौली नए विकास के आयाम स्थापित करेगा. जो जनता के लिए देखने लायक होगा. विधायक लाखन सिंह ने कहा कि सभापति के चुनाव के बाद उपसभापति का चुनाव भी कांगेस के पक्ष में आया है. इस जीत का श्रेय करौली की जनता और नवनिर्वाचित पार्षदों का है.

हारे हुए प्रत्याशी का आंकड़ों का अनूठा संयोग...

करौली व हिण्डौन नगर परिषद में सभापति पद के लिए हुए मतदान में भाजपा के पराजित हुए सभापति व उपसभापति उम्मीदवारों को समान मत मिलना एक अनूठा संयोग रहा है. उपसभापति पद का चुनाव लड़े करौली नगर परिषद से भाजपा उम्मीदवार यतेंद्र सिंह एव हिण्डौन नगर परिषद से भाजपा उम्मीदवार शिवकुमार सैनी को 13-13 मत मिले.

पढ़ें- निकाय प्रमुख के चुनावी परिणाम पर बोले पूनिया, 'इससे कांग्रेस को नहीं मिलेगी कोई प्राणवायु'

इसी प्रकार करौली नगर परिषद से भाजपा उम्मीदवार पूनम शर्मा को भी 11 मत मिले थे. इसी तरह हिण्डौन से नगर परिषद से सभापति पद पर भाजपा उम्मीदवार हरभान सिंह को भी 11 मत मिले थे. जिसमें सभापति पद व उपसभापति पद के लिए करौली में एक पार्षद द्वारा मत का प्रयोग नहीं किया गया.

वहीं हिण्डौन में उपसभापति पद के लिए एक पार्षद ने मतदान का प्रयोग नहीं किया. वहीं टोडाभीम नगर पालिका में उपसभापति पर नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इशाक को 19 मत मिले. भाजपा के प्रत्याशी रमेश सैनी को 5 मत मिले एवं एक मत खारिज हुआ है. इसी प्रकार सभापति के चुनाव में कांग्रेस से नवनिर्वाचित सभापति अमृता मीना को 19 मत मिले थे. वहीं भाजपा के शिब्बूराम मीना को 5 मत मिले और एक मत रिजेक्ट हुआ था.

करौली. नगर परिषद के उपसभापति पद पर निर्वाचन के उपरांत निकाय चुनाव 2020 की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई. नगर निकायों में हुए उपसभापति के चुनावों में फिर एक बार कांग्रेस का दबदबा देखने को मिला है. तीनों ही नगर निकाय में कांग्रेस के उपसभापति निर्वाचित हुए. करौली नगर परिषद में सुनील सैनी 41 मत प्राप्त कर उपसभापति बने हैं. वहीं भाजपा के यतेंद्र सिंह को 13 मत मिले. इसी प्रकार हिण्डौन नगर परिषद में कांग्रेस प्रत्याशी लेखेंद्र चौधरी 44 मत प्राप्त कर विजयी हुए हैं. वहीं टोडाभीम नगर पालिका में कांग्रेस के मोहम्मद इशाक 19 मत प्राप्त कर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं.

करौली की तीनों नगर निकाय में बने कांग्रेस के उपसभापति

करौली नगर परिषद से नवनिर्वाचित उपसभापति सुनील सैनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में सड़क, पानी, रोड लाइट की समस्याओं का प्रमुख रूप से सुधार किया जाएगा. नए विकास के आयाम स्थापित किए जाएंगे. सभापति विधायक के सहयोग से नगर परिषद क्षेत्र मे विकास किया जाएगा. आने वाले 5 साल में करौली नए विकास के आयाम स्थापित करेगा. जो जनता के लिए देखने लायक होगा. विधायक लाखन सिंह ने कहा कि सभापति के चुनाव के बाद उपसभापति का चुनाव भी कांगेस के पक्ष में आया है. इस जीत का श्रेय करौली की जनता और नवनिर्वाचित पार्षदों का है.

हारे हुए प्रत्याशी का आंकड़ों का अनूठा संयोग...

करौली व हिण्डौन नगर परिषद में सभापति पद के लिए हुए मतदान में भाजपा के पराजित हुए सभापति व उपसभापति उम्मीदवारों को समान मत मिलना एक अनूठा संयोग रहा है. उपसभापति पद का चुनाव लड़े करौली नगर परिषद से भाजपा उम्मीदवार यतेंद्र सिंह एव हिण्डौन नगर परिषद से भाजपा उम्मीदवार शिवकुमार सैनी को 13-13 मत मिले.

पढ़ें- निकाय प्रमुख के चुनावी परिणाम पर बोले पूनिया, 'इससे कांग्रेस को नहीं मिलेगी कोई प्राणवायु'

इसी प्रकार करौली नगर परिषद से भाजपा उम्मीदवार पूनम शर्मा को भी 11 मत मिले थे. इसी तरह हिण्डौन से नगर परिषद से सभापति पद पर भाजपा उम्मीदवार हरभान सिंह को भी 11 मत मिले थे. जिसमें सभापति पद व उपसभापति पद के लिए करौली में एक पार्षद द्वारा मत का प्रयोग नहीं किया गया.

वहीं हिण्डौन में उपसभापति पद के लिए एक पार्षद ने मतदान का प्रयोग नहीं किया. वहीं टोडाभीम नगर पालिका में उपसभापति पर नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इशाक को 19 मत मिले. भाजपा के प्रत्याशी रमेश सैनी को 5 मत मिले एवं एक मत खारिज हुआ है. इसी प्रकार सभापति के चुनाव में कांग्रेस से नवनिर्वाचित सभापति अमृता मीना को 19 मत मिले थे. वहीं भाजपा के शिब्बूराम मीना को 5 मत मिले और एक मत रिजेक्ट हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.