ETV Bharat / state

करौली: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव, वृद्ध की मौत - मुंडिया गांव में मारपीट

करौली के मुड़िया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक वृद्ध की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

करौली न्यूज, राजस्थान न्यूज, karauli news, rajasthan news
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 10:59 PM IST

करौली. जिले के बालघाट थाना क्षेत्र के मुंडिया गांव में शुक्रवार को खेत पर कार्य के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पथराव से एक वृद्ध की मौत हो गई. जिसमें पुलिस ने वृद्ध के शव की पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक वृद्ध के पुत्र सतवीर जाटव ने बताया कि वह अपने पिता राजन लाल जाटव के साथ खेतों पर कृषि कार्य कर रहा था.

इस दौरान गांव के ही राजपाल व अन्य लोग खेत में आए और जमीन पर कब्जा करने की नीयत से कृषि कार्य करने से मना करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों व पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें राजन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं परिजन राजन लाल को लेकर हिंडौन अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने राजन लाल को मृत घोषित कर दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध राजन लाल के शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बालघाट थाना प्रभारी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि मुंडिया गांव निवासी सतवीर जाटव ने मुकदमा दर्ज कराया कि शनिवार को वह अपने पिता राजन जाटव के साथ खेत पर कार्य कर रहे थे.

पढ़ें: जोधपुर: कोरोना इलाज में लापरवाही को लेकर राजस्थान मानवाधिकार आयोग सख्त

इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया. विवाद में लाठी डंडों के साथ ईंट पत्थर से हमला किया गया. जिसमें उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद घायलवस्था में उसे हिंडौन के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में राजन जाटव की मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

करौली. जिले के बालघाट थाना क्षेत्र के मुंडिया गांव में शुक्रवार को खेत पर कार्य के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पथराव से एक वृद्ध की मौत हो गई. जिसमें पुलिस ने वृद्ध के शव की पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. मृतक वृद्ध के पुत्र सतवीर जाटव ने बताया कि वह अपने पिता राजन लाल जाटव के साथ खेतों पर कृषि कार्य कर रहा था.

इस दौरान गांव के ही राजपाल व अन्य लोग खेत में आए और जमीन पर कब्जा करने की नीयत से कृषि कार्य करने से मना करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों व पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें राजन लाल गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं परिजन राजन लाल को लेकर हिंडौन अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने राजन लाल को मृत घोषित कर दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध राजन लाल के शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बालघाट थाना प्रभारी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि मुंडिया गांव निवासी सतवीर जाटव ने मुकदमा दर्ज कराया कि शनिवार को वह अपने पिता राजन जाटव के साथ खेत पर कार्य कर रहे थे.

पढ़ें: जोधपुर: कोरोना इलाज में लापरवाही को लेकर राजस्थान मानवाधिकार आयोग सख्त

इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा करना शुरू कर दिया. विवाद में लाठी डंडों के साथ ईंट पत्थर से हमला किया गया. जिसमें उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद घायलवस्था में उसे हिंडौन के राजकीय अस्पताल में उपचार के लिए जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में राजन जाटव की मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.