करौली. जिला पुलिस ने बीते माह सरपंच पति की निर्मम हत्या कर शव को सड़क पर पटकने की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने रविवार को हत्या के 10 हजार रुपए के इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, लूटे गए माल और घटना के बाद आरोपियों को शरण देने वालों के खिलाफ जांच पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 27 अप्रैल को चिनायटा संरपच पति पप्पू उर्फ पुष्पेंद्र की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई और आरोपी शव को आम सड़क पर पटककर फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक की ओर से घटनास्थल कर निरिक्षण कर एएसपी प्रकाश चन्द के निर्देशन में और हिण्डौन डीएसपी किशोरीलाल के नेतृत्व में सुरौठ पुलिस और जिला स्पेशल टीम का गठन कर शीघ्र हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए. गठित टीम की ओर से घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज को एकत्रित कर आरोपियों को चिन्हित किया गया और साइबर सेल करौली की ओर से भी लगातार तकनीकी आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए आरोपियों के छुपे ठिकानों पर दबिश दी गई जिससे आरोपी घबराकर सरहदी राज्य हरियाणा व उत्तर प्रदेश में चले गए.
रविवार को आरोपियों की मुखबिर के जरीए भरतपुर जिले के नंगला मई थाना लखनपुर मे होने की सुचना मिली. इस पर हत्याकांड के आरोपी घनश्याम पुत्र प्रेम सिंह जाट निवासी खीप का पुरा थाना सूरौठ, तोता उर्फ विनोद पुत्र बाबू जाट निवासी चिनायटा थाना सूरौठ को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है.
पढ़ें- राजस्थान में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन...शादियों पर 30 जून तक रोक
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि मृतक पप्पू आरोपियों का दोस्त था. आरोपियों की मृतक से आपस मे पूर्व मे की गई अवैध वसूली और लूट के पैसो को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर 27 अप्रैल को तड़के सुबह तीन बजे मृतक से आरोपियों की कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद आरोपियों ने मिलकर मृतक पप्पू उर्फ पुष्पेंद्र की कट्टो से 05 गोली मारकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद मृतक की बोलेरो गाड़ी, मोबाइल और पर्स को लूट कर ले गए.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी, लूटे गए माल, बोलेरो गाड़ी, मोबाइल, पर्स को बरामद करने तथा घटना के बाद आरोपियों को शरण देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना शेष है. पुलिस घटना की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनो आरोपियों के खिलाफ 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित था.