करौली. देश में चल रही कोरोना महामारी को लेकर एक ओर जहां पूरा देश एक चिंतित है, वहीं दूसरी ओर महामारी की रोकथाम के लिए आवश्यक सेवाओं मे लगें कर्मचारी संकट के बीच अपनी जिम्मेदारियों का एक योद्धा की तरह निर्वहन कर रहे हैं. इन योद्धाओं का व्यापारियों और बसवाल समाज के लोगों के ने स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और सफाई कर्मियों के कार्य को सलाम कर, सभी का माला और साफा पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया.
इस दौरान टोडाभीम विधायक पीआर मीना का भी माला, साफा पहनाकर स्वागत किया. इस अवसर पर विधायक ने कस्बे सहित क्षेत्र के लोगों से इस महामारी के बीच अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने, लॉकडाउन में अपने घरों में रहने और सोशल डिस्टेंस बनाये रखने की अपील की. विधायक ने कहा कि कोरोना की जंग के बीच योद्धाओं के किये जा रहे सराहनीय कार्य के कारण ही अभी तक करौली जिले में अभी कोई भी कोरोना पोजेटिव नही है. इस बात को लेकर उन्होंने आभार जताया.
ये पढ़ेंः करौली: बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त, वाहनों को जब्त करने के साथ वसूल रही जुर्माना
बता दें कि कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में दिनों दिन रफ्तार के साथ बढ़ता ही जा रहा है. राजस्थान में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या भी 520 के पास पहुंच चुकी है. वही 8 जनों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है. ऐसे में आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिक अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर अपने कार्य को बखूबी के साथ निभा रहे हैं. जिनका विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत सत्कार किया जा रहा है.