करौली. जिले में विराजमान और जन-जन के आराध्य भगवान मदनमोहन जी महाराज के दर्शनों के समय में परिवतन हुआ है.दर्शनों के समय में परिवर्तन होने का मुख्य कारण गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण होना बताया गया है.
बता दें कि चंद्र ग्रहण के समय मदनमोहन जी महाराज के दर्शनों के समय बदलने के कारण भक्तों में भी उथल-पुथल मची हुई है. श्री मदन मोहन जी मंदिर टैस्ट से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई मंगलवार यानी आज मंगला आरती 4 बजे, धूप आरती 9 बजे, श्रृंगार आरती 9 बजे ,राजभोग आरती 11 बजे, राजभोग पट मंगल अपराहन 11:30 बजे तक होगी. बता दें कि संध्याकालीन सेवा में चन्द्र ग्रहण होने के कारण समय में परिवर्तन किया गया है.
वहीं बाढ़ा आरती दोपहर 1:30 बजे, धूप आरती 1.50 बजे, संध्या आरती दोपहर 2.15 बजे, उल्लई झांकी दोपहर 2.30 से 3.00 बजे तक, शयन आरती सांय 4 बजे होगी. उसके बाद मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए बिल्कुल बन्द हो जायेगा .इसी प्रकार 17 जुलाई बुधवार को ग्रहण आरती सुबह 5:50, मंगला आरती सुबह 6:10 बजे और मंगला पटमंगल सुबह 6:40 बजे होगा और शेष आरतियों का समय यथावत रहेगा.