ETV Bharat / state

चंद्रग्रहण के चलते क्षेत्र के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर का बदला समय - time changed

करौली के प्रसिद्ध आराध्य मदनमोहनजी मन्दिर में गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण होने के कारण मंगलवार और बुधवार को दर्शनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है.जिसके चलते श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए मदन मोहन मंदिर ट्रस्ट करौली  ने अपना नया समय जारी किया है.

चंद्रग्रहण के चलते क्षेत्र के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर का बदला समय
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 12:15 PM IST

करौली. जिले में विराजमान और जन-जन के आराध्य भगवान मदनमोहन जी महाराज के दर्शनों के समय में परिवतन हुआ है.दर्शनों के समय में परिवर्तन होने का मुख्य कारण गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण होना बताया गया है.

चंद्रग्रहण के चलते क्षेत्र के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर का बदला समय

बता दें कि चंद्र ग्रहण के समय मदनमोहन जी महाराज के दर्शनों के समय बदलने के कारण भक्तों में भी उथल-पुथल मची हुई है. श्री मदन मोहन जी मंदिर टैस्ट से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई मंगलवार यानी आज मंगला आरती 4 बजे, धूप आरती 9 बजे, श्रृंगार आरती 9 बजे ,राजभोग आरती 11 बजे, राजभोग पट मंगल अपराहन 11:30 बजे तक होगी. बता दें कि संध्याकालीन सेवा में चन्द्र ग्रहण होने के कारण समय में परिवर्तन किया गया है.

वहीं बाढ़ा आरती दोपहर 1:30 बजे, धूप आरती 1.50 बजे, संध्या आरती दोपहर 2.15 बजे, उल्लई झांकी दोपहर 2.30 से 3.00 बजे तक, शयन आरती सांय 4 बजे होगी. उसके बाद मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए बिल्कुल बन्द हो जायेगा .इसी प्रकार 17 जुलाई बुधवार को ग्रहण आरती सुबह 5:50, मंगला आरती सुबह 6:10 बजे और मंगला पटमंगल सुबह 6:40 बजे होगा और शेष आरतियों का समय यथावत रहेगा.

करौली. जिले में विराजमान और जन-जन के आराध्य भगवान मदनमोहन जी महाराज के दर्शनों के समय में परिवतन हुआ है.दर्शनों के समय में परिवर्तन होने का मुख्य कारण गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण होना बताया गया है.

चंद्रग्रहण के चलते क्षेत्र के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर का बदला समय

बता दें कि चंद्र ग्रहण के समय मदनमोहन जी महाराज के दर्शनों के समय बदलने के कारण भक्तों में भी उथल-पुथल मची हुई है. श्री मदन मोहन जी मंदिर टैस्ट से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई मंगलवार यानी आज मंगला आरती 4 बजे, धूप आरती 9 बजे, श्रृंगार आरती 9 बजे ,राजभोग आरती 11 बजे, राजभोग पट मंगल अपराहन 11:30 बजे तक होगी. बता दें कि संध्याकालीन सेवा में चन्द्र ग्रहण होने के कारण समय में परिवर्तन किया गया है.

वहीं बाढ़ा आरती दोपहर 1:30 बजे, धूप आरती 1.50 बजे, संध्या आरती दोपहर 2.15 बजे, उल्लई झांकी दोपहर 2.30 से 3.00 बजे तक, शयन आरती सांय 4 बजे होगी. उसके बाद मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए बिल्कुल बन्द हो जायेगा .इसी प्रकार 17 जुलाई बुधवार को ग्रहण आरती सुबह 5:50, मंगला आरती सुबह 6:10 बजे और मंगला पटमंगल सुबह 6:40 बजे होगा और शेष आरतियों का समय यथावत रहेगा.

Intro:करौली जिले के प्रसिद्ध आराध्य मदनमोहनजी मन्दिर मे गुरु पूर्णिमा को चंद्रग्रहण होने के कारण मंगलवार और बुधवार को दर्शनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है..जिसके चलते श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए मदन मोहन मंदिर ट्रस्ट करौली  ने अपना नया समय जारी किया है...


Body:

चंद्रग्रहण के चलते क्षेत्र के प्रसिद्ध मदन मोहन जी मंदिर का बदला समय,


करौली


करौली जिले के प्रसिद्ध आराध्य मदनमोहनजी मन्दिर मे गुरु पूर्णिमा को चंद्रग्रहण होने के कारण मंगलवार और बुधवार को दर्शनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है..जिसके चलते श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए मदन मोहन मंदिर ट्रस्ट करौली  ने अपना नया समय जारी किया है...



दरअसल करौली नगरी में विराजमान व जन-जन के आराध्य भगवान मदनमोहन जी महाराज के दर्शनो के समय मे परिवतन हुआ है... दर्शनों के समय मे परिवर्तन होने का मुख्य कारण गुरु पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण होने का कारण है..चंद्र ग्रहण के समय मदनमोहन जी महाराज के दर्शनों के समय में परिवर्तित होने के कारण भक्तों में भी उथल-पुथल मची हुई है.. श्री मदन मोहन जी मंदिर टैस्ट से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई सोमवार को यानी की आज मंगला आरती 4.00 बजे,धूप आरती 9:00 बजे, श्रृंगार आरती  9:30 बजे ,राजभोग आरती 11.00 बजे राजभोग पट मंगल अपराहन 11:30 बजे,तक फिर संध्याकालीन सेवा समय मे चन्द्र ग्रहण होने के कारण परिवर्तन किया गया है..जिसमे बाढ़ा आरती दोपहर 1:30 बजे,धूप आरती 1.50 बजे,संध्या आरती दोपहर 02.15 बजे,उल्लई झांकी दोपहर 02.30 से 03.00 बजे तक,शयन आरती साय 04.00 बजे..फिर मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए बिल्कुल बन्द हो जायेगा..इसी प्रकार 17 जुलाई बुधवार को ग्रहण आरती प्रातः 5:50, मंगला आरती प्रातः6:10 बजे व मंगला पटमंगल प्रातः 6:40 बजे होगा और शेष आरतियो का समय यथावत रहेगा...





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.