करौली. बेखौफ बदमाशों ने शहर में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरी के इरादे से आए बदमाशों मे पहले 80 वर्षीय वृद्धा को मौत के घाट उतारा, उसके बाद लाखों रुपए के सोने के जेवरात की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस सहित पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया है. फिलहाल एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम की ओर से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि सवेरे मृतका के परिजनों की ओर से कोतवाली थाने में सूचना दी गई कि कलेक्ट्रेट के समीप पेट्रोल पंप के सामने स्थित मकान में चोरों की ओर से घटना को अंजाम देकर 80 वर्षीय वृद्धा कमला की हत्या कर दी गई है. चोरों ने हत्या के बाद वृद्धा के कमरे से लाखों रुपए के जेवरात को भी चुरा कर ले गए है.
सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी दिनेश मीणा, एडिशनल एसपी प्रकाश चन्द्र मौके पर पहुंचे और पूर्ण रूप से घटना का मौका निरीक्षण करने के बाद मृतका के शव की पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है.वहीं, एसएफएल और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच घटना के साक्ष्य जुटा रही हैं.
पढ़ें- करौलीः विधायक के निवास पर जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटनास्थल से यदि किसी तरह की कोई फिंगरप्रिंट टीम लिफ्ट कर पाती है तो वो कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से परिजनों, रिश्तेदारों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस हर दिशा में अनुसंधान कर रही है. जिस प्रकार से घटना को अंजाम दिया गया है. उसका पूरा खुलासा किया जाएगा.
वहीं, प्रथम दृष्टया चोरों की ओर से कुछ गहने जेवरात आदि को ताला तोड़कर ले जाना बताया गया है. उसकी पुष्टि की जा रही है. पुष्टि हो जाने के बाद ही पुलिस की ओर से आधिकारिक ध्यान दिया जाएगा.