ETV Bharat / state

मृतक का शव अबू धाबी से गांव मंगवाने की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 5:33 PM IST

करौली के परीता गांव निवासी एक व्यक्ति की अबू धाबी में हुई मौत के बाद मृतक व्यक्ति के शव को अपने ही गांव में अन्तिम संस्कार करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के समक्ष परिजनों और ग्रामीणों ने गुहार लगाई और ज्ञापन सौंपा.

death in Abu Dhabi, demand of people of Parita village
मृतक का शव अबू धाबी से गांव मंगवाने की मांग

करौली. परीता गांव निवासी एक व्यक्ति की अबू धाबी में हुई मौत के बाद मृतक व्यक्ति के शव को अपने ही गांव में अन्तिम संस्कार करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के समक्ष परिजनों और ग्रामीणों ने गुहार लगाई और ज्ञापन सौंपा.

मृतक का शव अबू धाबी से गांव मंगवाने की मांग

परिजनों ने बताया कि जिले के परीता गांव निवासी जयराम बैरवा पुत्र उंकारया बैरवा अबू धाबी में विलासा प्रोजेक्ट मुसफ्फा 43 कम्पनी में कांकरिट फोरमेन के पद पर कार्य करता था. कार्य के दौरान ही जयराम की 12 फरवरी को हार्टअटैक के कारण मृत्यु हो गई.

पढ़ें- शाहजहांपुर बॉर्डर पर पुलवामा शहीदों को किया गया याद, किसान नेता बोले- पूरे राजस्थान में होगी महापंचायत

परिजनों ने बताया कि वह अपने भाई का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अपने मूल गांव परीता तहसील करौली में करना चाहते हैं. परिजनों ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के समक्ष गुहार लगाते ज्ञापन सौप मांग की. मृतक जयराम के शव अबू धाबी से मगवाने की कारवाई करें, जिससे मृतक का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार कर सकें. इस दौरान परिजन और ग्रामीण मौजूद रहे. बता दें कि मृतक की सूचना मिलने के बाद ही गांव में घरों पर चूल्हे नहीं जले हैं. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

करौली. परीता गांव निवासी एक व्यक्ति की अबू धाबी में हुई मौत के बाद मृतक व्यक्ति के शव को अपने ही गांव में अन्तिम संस्कार करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के समक्ष परिजनों और ग्रामीणों ने गुहार लगाई और ज्ञापन सौंपा.

मृतक का शव अबू धाबी से गांव मंगवाने की मांग

परिजनों ने बताया कि जिले के परीता गांव निवासी जयराम बैरवा पुत्र उंकारया बैरवा अबू धाबी में विलासा प्रोजेक्ट मुसफ्फा 43 कम्पनी में कांकरिट फोरमेन के पद पर कार्य करता था. कार्य के दौरान ही जयराम की 12 फरवरी को हार्टअटैक के कारण मृत्यु हो गई.

पढ़ें- शाहजहांपुर बॉर्डर पर पुलवामा शहीदों को किया गया याद, किसान नेता बोले- पूरे राजस्थान में होगी महापंचायत

परिजनों ने बताया कि वह अपने भाई का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार अपने मूल गांव परीता तहसील करौली में करना चाहते हैं. परिजनों ने जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के समक्ष गुहार लगाते ज्ञापन सौप मांग की. मृतक जयराम के शव अबू धाबी से मगवाने की कारवाई करें, जिससे मृतक का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार कर सकें. इस दौरान परिजन और ग्रामीण मौजूद रहे. बता दें कि मृतक की सूचना मिलने के बाद ही गांव में घरों पर चूल्हे नहीं जले हैं. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.