करौली. जिले में होली के बाद रंगो का धुलंडी पर्व बड़े ही उल्लास और धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही लोगों ने होली खेलना शुरू कर दिया, जो दोपहर बाद होली का रंग परवान पर चढ़ा और जगह जगह महिला और युवाओं की टोलियों ने चंग और ढोल की थाप पर होली की धमाल गाकर जमकर ठुमके लगाए.
गली मोहल्लों में भी महिला पुरुष और बच्चें डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए नजर आए. वहीं, महिलाओं की टोलियों ने घर-घर जाकर एक दूसरे को रंग लगाकर बुराई के दामन को खत्म करते हुए होली का पर्व मनाया, साथ ही सभी लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी.
बता दें, कि होली के अवसर पर क्षेत्र मे पुलिस ने भी सुरक्षा के विशेष पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहर के विभिन्न चौराहों और गली मोहल्लों पर पुलिसकर्मी तैनात नजर आए. वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारीयों ने गले मिलकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी.
कोरोना महामारी और मौसम ने बिगाड़ा होली का मिजाज...
शहर में सुबह से ही बिगड़े मौसम की मार ने लोगों की होली के रंग फीके कर दिए. इसलिए होली का हुल्लड़ कम ही नजर आया. मौसम में ठंडक की वजह से होली के रंगों से परहेज करने लगे. वहीं, चीन से आई कोरोना बीमारी के भय के कारण भी होली का रंग फीका नजर आया.
सूरजगढ़ में भी चढ़ा होली का रंग
झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में रंगो और उमंगों का पर्व होली पूरी उल्लास के साथ मनाया गया. युवाओं और युवतियों के साथ बुजुर्गो में होली के त्यौंहार के प्रति काफी उत्साह देखा गया. मंगलवार को धुलंडी पर्व पर रंग और गुलाल का गुबार देखने को मिला. मोहन ढप मंडली के कलाकारों ने राजस्थान की पारंपरिक परंपरा का निर्वाह करते हुए चंग ढप और बांसुरी की धुनों पर राजस्थानी धमालों और लोकगीतों की मनमोहन प्रस्तुतियां देकर दर्शको की वाहवाही लूटी.