ETV Bharat / state

करौली कांडः सहमे परिजन, दहशत में गांव...ऊपर से दबंगों ने दी धमकी- बोले आज एक को जलाया है...अभी सबको जलाएंगे - Case of burning priest alive in Karauli

करौली जिले में एक मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले करने के बाद आखिरकार पुजारी जिंदगी की जंग हार गया. ईटीवी भारत की टीम जब घटनास्थल पर पहुंच कर परिजनों से बात की तो परिजन सहमे नजर आए. साथ ही गांव के लोग दहशत के कारण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए. परिजनों ने बताया कि दबंगों ने पूरे परिवार को जलाने की धमकी दी है. उन्होंने सरकार से न्याय और सुरक्षा की मांग की है.

Temple priest burnt alive over land dispute, Karauli News
ईटीवी भारत से साझा किया दर्द
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Oct 9, 2020, 6:13 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा के बुकना गांव में एक मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले करने के बाद आखिरकार पुजारी जिंदगी की जंग हार गया. इस मामले को लेकर भाजपा भी गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साध रही है, तो वहीं विभिन्न सामाजिक संगठन भी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मैदान में उतर गए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंच परिजनों से बात की. इस दौरान परिजन सहमे नजर आए, तो गांव के लोग दहशत के कारण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए.

ईटीवी भारत से साझा किया दर्द

दरअसल, करौली जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत बुकना में बुधवार को जमीनी विवाद के चलते एक पुजारी को गांव के दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. जिसकी गुरुवार शाम सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दोरान मौत गई. दबंग पुजारी की ओर से समतल कराई गई पहाड़ी भूमि में जबरन अपना कब्जा कर घर बनाना चाहता था. इसका पुजारी की ओर से विरोध किया गया तो गांव के दंबगों को नागवार गुजरा. इसी बात को लेकर दंबगों ने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर पुजारी बाबू वैष्णव के ऊपर छिड़क दिया और पास ही छप्पर पोश घर बनाने के लिए रखी हुई कड़वी में आग लगा दी.

पढ़ें- पुजारी को जिंदा जलाने का मामला : पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त...

इसके बाद पुजारी बाबू वैष्णव को जलती हुई कड़वी में धक्का मार दिया. चीखने-चिल्लाने पर सड़क किनारे दुकान कर रहे बाबू पुजारी के चचेरे बेटे ने दौड़कर बचाया, लेकिन तब तक बाबू पुजारी पूरी तरह से झुलस चुका था. ईटीवी भारत की टीम ने पीड़ित पुजारी बाबू वैष्णव के घर सबसे पहले पहुंचकर घटना की वास्तविक स्थिति जानी तो पुजारी बाबू वैष्णव के बेटे देशराज वैष्णव ने बताया कि जमीन पर गांव के दबंग कैलाश मीणा और उसका परिवार जबरन कब्जा करना चाहता था. वे कब्जे की जमीन पर अपना छप्पर पोश घर बना रहे थे. इसका पुजारी ने विरोध किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर छिड़क दिया.

Temple priest burnt alive over land dispute, Karauli News
मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दबंगों ने सभी को जलाने की दी है धमकी...

देशराज वैष्णव ने बताया कि इसके बाद उशे सपोटरा चिकित्सालय लेकर गए, लेकिन वहां से चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया. सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान पुजारी की मौत हो गई. मृतक बाबू पुजारी की पत्नी विमला देवी ने बताया कि गांव के दबंगों ने उसके पति की जिंदा जलाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि दबंगों ने धमकी दी है कि आज तो एक को जलाया है, अभी तो सभी को जलाना है.

प्रशासन पर आरोप...

मृतक पुजारी की पत्नी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपी खुले में घूम रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है. घटना को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जब ग्रामीणों से जानकारी लेनी चाही तो ग्रामीणों ने घटना के बारे में बताने से इंकार कर दिया.

Temple priest burnt alive over land dispute, Karauli News
सहमे परिजन

अधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा...

अतिरिक्त जिला कलेक्टर और एडिशनल एसपी शुक्रवार सुबह पीड़ित के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. एडिशनल एसपी ने पीड़ित के परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन तोमर ने कहा कि पीड़ित को न्याय मिलेगा और पीड़ित परिवार की प्रशासन हर संभव मदद करेगा.

पढ़ें- राजस्थान : मंदिर के पुजारी की जिंदा जलाकर हत्या के बाद बवाल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सपोटरा विधायक ने की घटना की निंदा...

पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश चंद्र मीना ने घटना की निंदा की है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से फोन पर घटना की जानकारी ली है और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने ट्वीट कर घटना की निंदा की है.

  • सपोटरा में मंदिर के पुजारी बाबूलाल जी को जिंदा जलाने की घटना निंदनीय है.ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के लिए सही नहीं.जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई हो.मुख्य आरोपी पकड़ा जा चुका है, शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

    — Ramesh Meena (@rameshmeena63) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईटीवी भारत ने प्रकाशित की सबसे पहले खबर...

इस घटना को सबसे पहले ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ये वारदात 7 अक्टूबर की है, जिसमें सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के कुछ दबंगों ने दिनदहाड़े पेट्रोल से जलाने की कोशिश की थी. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

दोषियों को नहीं बख्शा जाएगाः सीएम अशोक गहलोत

इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा कि करौली में बाबूलाल वैष्णव की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है. प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है. घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें- पुजारी को जिंदा जलाने का मामलाः CM गहलोत ने कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

घटना पर भड़की सियासत...

वहीं, मामले को लेकर भाजपा भी प्रदेश सरकार पर आरोप लगा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि अब स्पष्ट हो चुका है कि प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है. साथ ही उन्होंने सपोटरा में हुई इस घटना की निंदा की और लिखा कि इस पूरे मामले की जितनी निंदा की जाए, वह कम है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि इस वीभत्स घटना में बुरी तरह झुलसे मंदिर के पुजारी जिंदगी की जंग हार चुके हैं. यह दिल दहला देने वाली घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.

करौली. जिले के सपोटरा के बुकना गांव में एक मंदिर के पुजारी को पेट्रोल डालकर आग के हवाले करने के बाद आखिरकार पुजारी जिंदगी की जंग हार गया. इस मामले को लेकर भाजपा भी गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साध रही है, तो वहीं विभिन्न सामाजिक संगठन भी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मैदान में उतर गए हैं. ईटीवी भारत की टीम ने शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंच परिजनों से बात की. इस दौरान परिजन सहमे नजर आए, तो गांव के लोग दहशत के कारण कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए.

ईटीवी भारत से साझा किया दर्द

दरअसल, करौली जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत बुकना में बुधवार को जमीनी विवाद के चलते एक पुजारी को गांव के दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. जिसकी गुरुवार शाम सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दोरान मौत गई. दबंग पुजारी की ओर से समतल कराई गई पहाड़ी भूमि में जबरन अपना कब्जा कर घर बनाना चाहता था. इसका पुजारी की ओर से विरोध किया गया तो गांव के दंबगों को नागवार गुजरा. इसी बात को लेकर दंबगों ने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर पुजारी बाबू वैष्णव के ऊपर छिड़क दिया और पास ही छप्पर पोश घर बनाने के लिए रखी हुई कड़वी में आग लगा दी.

पढ़ें- पुजारी को जिंदा जलाने का मामला : पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त...

इसके बाद पुजारी बाबू वैष्णव को जलती हुई कड़वी में धक्का मार दिया. चीखने-चिल्लाने पर सड़क किनारे दुकान कर रहे बाबू पुजारी के चचेरे बेटे ने दौड़कर बचाया, लेकिन तब तक बाबू पुजारी पूरी तरह से झुलस चुका था. ईटीवी भारत की टीम ने पीड़ित पुजारी बाबू वैष्णव के घर सबसे पहले पहुंचकर घटना की वास्तविक स्थिति जानी तो पुजारी बाबू वैष्णव के बेटे देशराज वैष्णव ने बताया कि जमीन पर गांव के दबंग कैलाश मीणा और उसका परिवार जबरन कब्जा करना चाहता था. वे कब्जे की जमीन पर अपना छप्पर पोश घर बना रहे थे. इसका पुजारी ने विरोध किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर छिड़क दिया.

Temple priest burnt alive over land dispute, Karauli News
मुख्य आरोपी गिरफ्तार

दबंगों ने सभी को जलाने की दी है धमकी...

देशराज वैष्णव ने बताया कि इसके बाद उशे सपोटरा चिकित्सालय लेकर गए, लेकिन वहां से चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया. सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान पुजारी की मौत हो गई. मृतक बाबू पुजारी की पत्नी विमला देवी ने बताया कि गांव के दबंगों ने उसके पति की जिंदा जलाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि दबंगों ने धमकी दी है कि आज तो एक को जलाया है, अभी तो सभी को जलाना है.

प्रशासन पर आरोप...

मृतक पुजारी की पत्नी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है और आरोपी खुले में घूम रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने जब परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि हम सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की है. घटना को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जब ग्रामीणों से जानकारी लेनी चाही तो ग्रामीणों ने घटना के बारे में बताने से इंकार कर दिया.

Temple priest burnt alive over land dispute, Karauli News
सहमे परिजन

अधिकारियों ने घटनास्थल का लिया जायजा...

अतिरिक्त जिला कलेक्टर और एडिशनल एसपी शुक्रवार सुबह पीड़ित के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. एडिशनल एसपी ने पीड़ित के परिजनों से घटनाक्रम की जानकारी ली और जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन तोमर ने कहा कि पीड़ित को न्याय मिलेगा और पीड़ित परिवार की प्रशासन हर संभव मदद करेगा.

पढ़ें- राजस्थान : मंदिर के पुजारी की जिंदा जलाकर हत्या के बाद बवाल, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

सपोटरा विधायक ने की घटना की निंदा...

पूर्व मंत्री और सपोटरा विधायक रमेश चंद्र मीना ने घटना की निंदा की है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा से फोन पर घटना की जानकारी ली है और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. उन्होंने ट्वीट कर घटना की निंदा की है.

  • सपोटरा में मंदिर के पुजारी बाबूलाल जी को जिंदा जलाने की घटना निंदनीय है.ऐसी घटनाएं सभ्य समाज के लिए सही नहीं.जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई हो.मुख्य आरोपी पकड़ा जा चुका है, शेष आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

    — Ramesh Meena (@rameshmeena63) October 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईटीवी भारत ने प्रकाशित की सबसे पहले खबर...

इस घटना को सबसे पहले ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ये वारदात 7 अक्टूबर की है, जिसमें सपोटरा के बुकना गांव में स्थित राधा गोपाल मंदिर के पुजारी बाबूलाल वैष्णव को गांव के कुछ दबंगों ने दिनदहाड़े पेट्रोल से जलाने की कोशिश की थी. इस घटना के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.

दोषियों को नहीं बख्शा जाएगाः सीएम अशोक गहलोत

इसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा कि करौली में बाबूलाल वैष्णव की हत्या अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. सभ्य समाज में ऐसे कृत्य का कोई स्थान नहीं है. प्रदेश सरकार इस दुखद समय में शोकाकुल परिजनों के साथ है. घटना के प्रमुख आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें- पुजारी को जिंदा जलाने का मामलाः CM गहलोत ने कहा- दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा

घटना पर भड़की सियासत...

वहीं, मामले को लेकर भाजपा भी प्रदेश सरकार पर आरोप लगा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि अब स्पष्ट हो चुका है कि प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है. साथ ही उन्होंने सपोटरा में हुई इस घटना की निंदा की और लिखा कि इस पूरे मामले की जितनी निंदा की जाए, वह कम है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि इस वीभत्स घटना में बुरी तरह झुलसे मंदिर के पुजारी जिंदगी की जंग हार चुके हैं. यह दिल दहला देने वाली घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.

Last Updated : Oct 9, 2020, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.