करौली. जिले के मंडरायल डांग इलाके के झारीला गांव में टाइगर टी-72 का लगातार मूवमेंट जारी है. टाइगर टी-72 के चाल से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीण अपने खेतों पर जाने से कतराने लगे हैं. वहीं मवेशियों को घर पर बांधने लगे है. टाइगर की दहाड़ से ग्रामीण भय के साए में जीने को मजबूर हो रहे हैं. ग्रामीणों की सुचना पर वन विभाग की टीम टाइगर के विचरण स्थान पर नजर बनाए हुए हैं
![Variation of Tiger T-72 in Karauli, करौली में टाइगर के पगमार्क](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/121020-rj-krl-tiger-t72_12122020154512_1212f_01551_335.jpg)
जानकारी के अनुसार नींदर वनखंड के झारीला गांव के पास टाइगर टी-72 का मूवमेंट लगातार बना हुआ है. शनिवार सुबह खेतों पर रखवाली के लिए जा रहे ग्रामीणों को टाइगर की दहाड़ सुनाई दी. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने तुरंत वन कर्मियों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर टाइगर के पगमार्क उठाए.
ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी टाइगर मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह 5:00 बजे खेतों की रखवाली करने के लिए जा रहे थे. जैसे ही टाइगर की जोर से दहाड़ सुनाई दी. ग्रामीणों ने आवाज लगाई और शोर मचाया. जिससे टाइगर दहाड़ लगाता हुआ नीदर वन खंड की तरफ चला गया, लेकिन टाइगर के बार-बार आवागमन से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है.
पढ़ें- सड़क हादसा: रतलाम से पाली लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो कंटेनर में घुसी, 2 लोगों की मौत, 5 घायल
भय के कारण ग्रामीण अपने खेतों पर रखवाली करने के लिए नहीं जा रहे हैं. जिससे खड़ी फसल को आवारा पशु चट कर नाश कर रहे हैं. वहीं ग्रामीण अपने मवेशियों को घरों पर बांधने पर मजबूर है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टाइगर टी-72 के पगमार्क उठाए. वनकर्मी टाईगर पर नजर बनाए हुए है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को टाइगर से सचेत रहने और टाइगर की जानकारी मिलते ही तुरंत सूचना देने की अपील की है.