करौली. जिले के सूरौठ थाना अधिकारी शरीफ अली को एनडीपीसी एक्ट के आरोप में भरतपुर की विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी पर आरोप है कि एनडीपीएस के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद रिश्वत राशि का लेने देन करने के बाद धारा 151 में पाबंद करने के बाद छोड़ दिया. जिसके बाद करौली पुलिस अधीक्षक नारायण टोंगस की सूचना पर भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने विजिलेंस टीम का गठन किया और इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
करौली पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोंगस को मुखबिर से सूचना मिली की सुरौठ थानाधिकारी शरीफ अली खान ने अवैध मादक पदार्थ अफीम के दूध के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. लेकिन उनसे पैसों का लेनदेन करने के बाद धारा 151 में पाबंद करने के बाद उनको छोड़ दिया गया है. जिसके बाद एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए डीएसटी टीम को सुरौठ थाने में भेजा और मामले की जांच करवाई. जांच सही पाई जाने पर एसपी ने इसकी जानकारी फौरन भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव को दी.
पढ़ें : थानाधिकारी के चेंबर में सरपंच प्रतिनिधि से मारपीट, दो गिरफ्तार
आईजी गौरव श्रीवास्तव ने मामले पर तुरंत एक्शन लेते हुए विजिलेंस क्राइम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया और सुरौठ थाने पर भेजा. जिसके बाद टीम ने सूरौठ थानाधिकारी शरीफ अली के कमरे से 385 ग्राम अवैध अफीम के दूध को बरामद करने के साथ थानाधिकारी शरीफ अली खान के खिलाफ एनटीपीसी एक्ट में मामला दर्ज किया गया. साथ ही उनको गिरफ्तार कर लिया गया.
पढ़ें : पुलिस और हथियार तस्कर के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
विजिलेंस क्राइम टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आईजी गौरव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई है. थाना अधिकारी को गिरफ्तार करने के साथ ही एनटीपीसी एक्ट के दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल, जांच की जा रही है.