ETV Bharat / state

करौली में उपखंड अधिकारी ने ली ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों मीटिंग, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार

करौली में रविवार को उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने हेतु शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए. साथ ही मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए.

करौली में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों मीटिंग, Block level officials meeting in Karauli
करौली में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों मीटिंग
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 8:26 PM IST

करौली. जिले में रविवार को उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने करौली ब्लॉक के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पीईईओ, बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने हेतु जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश पर 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले और गंभीर रूप से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को कोरोना टीका लगवाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए. उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने अभी तक के डेफिनेशन कार्य की सराहना करते हुए विगत तीन दिवस की प्रगति पर चिंता जाहिर करते हुए उपस्थित सभी कार्मिकों को वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने और शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के दिशा निर्देश दिए.

पढ़ेंः Exclusive: भाजपा ने उपचुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली है, बस तारीखों का इंतजार है: सतीश पूनिया

बैठक में बिजली विभाग और रसद विभाग के कार्मिक के अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उपखंड अधिकारी ने उपस्थित सभी ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों की ओर से अभी तक के वैक्सीनेशन कार्य में आशानुरूप कार्य नहीं करने पर गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण कर 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रेरित करें.

इसके साथ ही उपखंड करौली के समस्त पीईईओ को निर्देश दिए कि इस कार्यालय की ओर से गठित की गई ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी की बैठक प्रतिदिन आयोजित कर 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों को वैक्सीनेशन करवाने हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत अर्जित किया जा सके. मीटिंग में उपस्थित ब्लॉक प्रोग्रामर को निर्देश दिया गया कि वह ब्लॉक में संचालित 750 ई मित्र केंद्र के माध्यम से लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य हेतु प्रेरित करें और अपने-अपने केंद्रों पर जागरूकता हेतु पोस्टर बैनर भी लगाए.

साथ ही मीटिंग में उपस्थित आयुर्वेद और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी वैक्सीनेशन जागरूकता में अधिक से अधिक योगदान हेतु निर्देशित किया गया. मीटिंग में राशन डीलर को निर्देश दिए गए कि वह अधिक से अधिक संख्या में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीनेशन लगवाने हेतु प्रेरित करें और संबंधित पोस्टरव बैनर अपनी कियोस्क पर लगाए.

पढ़ेंः आबकारी निरीक्षक और ड्राइवर 28000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप

मीटिंग में उपस्थित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचगणों से कहा कि वह अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र में वैक्सीनेशन हेतु अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता पैदा करने में सहयोग करें, इसके साथ ही नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए गए कि वह अपने नगर परिषद क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों (पार्षदों) का सहयोग लेकर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रेरित करें. मीटिंग में उपस्थित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वैक्सीनेशन प्रगति हेतु ब्लॉक टास्क फोर्स BTF की प्रतिदिन बैठक आयोजित करें.

करौली. जिले में रविवार को उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने करौली ब्लॉक के सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, पीईईओ, बीएलओ, ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि की मीटिंग ली. इस दौरान उन्होंने मीटिंग में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने हेतु जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश पर 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले और गंभीर रूप से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को कोरोना टीका लगवाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए. उपखंड अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार ने अभी तक के डेफिनेशन कार्य की सराहना करते हुए विगत तीन दिवस की प्रगति पर चिंता जाहिर करते हुए उपस्थित सभी कार्मिकों को वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाने और शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के दिशा निर्देश दिए.

पढ़ेंः Exclusive: भाजपा ने उपचुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली है, बस तारीखों का इंतजार है: सतीश पूनिया

बैठक में बिजली विभाग और रसद विभाग के कार्मिक के अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. उपखंड अधिकारी ने उपस्थित सभी ग्राम विकास अधिकारियों, पटवारियों की ओर से अभी तक के वैक्सीनेशन कार्य में आशानुरूप कार्य नहीं करने पर गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण कर 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में प्रेरित करें.

इसके साथ ही उपखंड करौली के समस्त पीईईओ को निर्देश दिए कि इस कार्यालय की ओर से गठित की गई ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी की बैठक प्रतिदिन आयोजित कर 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यक्तियों को वैक्सीनेशन करवाने हेतु प्रेरित किया जाए, ताकि वैक्सीनेशन का शत प्रतिशत अर्जित किया जा सके. मीटिंग में उपस्थित ब्लॉक प्रोग्रामर को निर्देश दिया गया कि वह ब्लॉक में संचालित 750 ई मित्र केंद्र के माध्यम से लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य हेतु प्रेरित करें और अपने-अपने केंद्रों पर जागरूकता हेतु पोस्टर बैनर भी लगाए.

साथ ही मीटिंग में उपस्थित आयुर्वेद और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को भी वैक्सीनेशन जागरूकता में अधिक से अधिक योगदान हेतु निर्देशित किया गया. मीटिंग में राशन डीलर को निर्देश दिए गए कि वह अधिक से अधिक संख्या में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को वैक्सीनेशन लगवाने हेतु प्रेरित करें और संबंधित पोस्टरव बैनर अपनी कियोस्क पर लगाए.

पढ़ेंः आबकारी निरीक्षक और ड्राइवर 28000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप

मीटिंग में उपस्थित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचगणों से कहा कि वह अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र में वैक्सीनेशन हेतु अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता पैदा करने में सहयोग करें, इसके साथ ही नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए गए कि वह अपने नगर परिषद क्षेत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों (पार्षदों) का सहयोग लेकर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन के लिए आमजन को प्रेरित करें. मीटिंग में उपस्थित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वैक्सीनेशन प्रगति हेतु ब्लॉक टास्क फोर्स BTF की प्रतिदिन बैठक आयोजित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.