करौली. जिले के नादौती राजकीय महाविद्यालय में चल रहे विभिन्न मांगों को लेकर 3 दिन से धरना बुधवार को समाप्त हो गया है. छात्रों की मांगों को लेकर विधायक पीआर मीणा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया था. महाविद्यालय के सहायक आचार्य के प्रति नियुक्तियों को स्थगित की प्रति छात्रों को विधायक के द्वारा भेजे गए प्रतिनिधिमंडल ने संघर्ष समिति को सौंप दी गई है.
इसपर छात्रों में सहमति बन गई एवं अन्य समस्याओं को लेकर इसी सप्ताह में क्षेत्रीय विधायक की ओर से महाविद्यालय में जनसुनवाई की जाएगी और समस्त समस्याओं का समाधान किया जाएगा. विधायक की ओर से भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शीशराम खटाना, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुरारी लाल गुर्जर, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष हंसराज गुर्जर ब्लॉक कांग्रेस का उपाध्यक्ष दयाराम गुर्जर सहायक आचार्य की प्रति नियुक्तियों को स्थगित की कॉपी महाविद्यालय के प्राचार्य एमएल गुप्ता एवं छात्रों को सौंपकर अन्य समस्याओं के समाधान के जरिए निस्तारण करवाने के लिए आश्वस्त किया.
इससे छात्र संघर्ष समिति के सदस्य सहमत हो गए एवं अनिश्चितकालीन धरना समाप्त करने की घोषणा की. छात्र संघर्ष समिति के अखलेश गुर्जर, पवन खटाना, राकेश खटाना, महेश खटाना ,केदार खटाना, जयवीर गुर्जर, राजेश खटाना ,रामकेश खटाना, शैतान सिंह धमाडी, प्रवेश खटाना, हरेंद्र सिंह सहित संघर्ष समिति के सदस्य मौजूद रहे एवं खटाना परिवार के पंच पटेलों में पूर्व सरपंच सुग्रीम सिंह खटाना पूर्व सरपंच शिवचरण खटाना मौजूद रहे.