ETV Bharat / state

करौली: 10 लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

करौली में पुलिस ने एक तस्कर को 133 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. स्मैक की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. तस्कर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद नाकाबंदी करके गिरफ्तार किया.

smuggler arrest in karauli,  Drug smuggling in Karauli
करौली में मादक पदार्थों की तस्करी
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:12 PM IST

करौली. पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 133 ग्राम स्मैक बरामद की. जिसकी बाजार में कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

कैसे आया तस्कर गिरफ्त में

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम के सदस्य कांस्टेबल रविंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर मादक पदार्थ लेकर बाइक से गंगापुर से करौली की तरफ आ रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम तैयार करके गंगापुर करौली मार्ग पर नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान एक युवक बाइक से करौली की तरफ आ रहा था. लेकिन पुलिस की नाकेबंदी देखकर आरोपी वापस भागने लगा.

पढ़ें: धौलपुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और वाहन भी बरामद

तस्कर को भागता देख पुलिस ने पीछा किया और गंगापुर रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी चंद्रलाल झालावाड़ के गिरधरपुरा का रहने वाला है. जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 133 ग्राम स्मैक बरामद की. पकड़ी गई स्मैक की बाजार कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वो कहां से स्मैक लाता था और किसे सप्लाई करने जा रहा था.

करौली. पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 133 ग्राम स्मैक बरामद की. जिसकी बाजार में कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

कैसे आया तस्कर गिरफ्त में

जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम के सदस्य कांस्टेबल रविंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर मादक पदार्थ लेकर बाइक से गंगापुर से करौली की तरफ आ रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम तैयार करके गंगापुर करौली मार्ग पर नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान एक युवक बाइक से करौली की तरफ आ रहा था. लेकिन पुलिस की नाकेबंदी देखकर आरोपी वापस भागने लगा.

पढ़ें: धौलपुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और वाहन भी बरामद

तस्कर को भागता देख पुलिस ने पीछा किया और गंगापुर रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी चंद्रलाल झालावाड़ के गिरधरपुरा का रहने वाला है. जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 133 ग्राम स्मैक बरामद की. पकड़ी गई स्मैक की बाजार कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वो कहां से स्मैक लाता था और किसे सप्लाई करने जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.