करौली. पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 133 ग्राम स्मैक बरामद की. जिसकी बाजार में कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.
कैसे आया तस्कर गिरफ्त में
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला स्पेशल टीम के सदस्य कांस्टेबल रविंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर मादक पदार्थ लेकर बाइक से गंगापुर से करौली की तरफ आ रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम तैयार करके गंगापुर करौली मार्ग पर नाकेबंदी की गई. नाकेबंदी के दौरान एक युवक बाइक से करौली की तरफ आ रहा था. लेकिन पुलिस की नाकेबंदी देखकर आरोपी वापस भागने लगा.
पढ़ें: धौलपुर: अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार और वाहन भी बरामद
तस्कर को भागता देख पुलिस ने पीछा किया और गंगापुर रोड से उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी चंद्रलाल झालावाड़ के गिरधरपुरा का रहने वाला है. जब पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 133 ग्राम स्मैक बरामद की. पकड़ी गई स्मैक की बाजार कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वो कहां से स्मैक लाता था और किसे सप्लाई करने जा रहा था.