ETV Bharat / state

करौली में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर दुकान सील - करौली में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन

करौली में 'जन अनुशासन पखवाड़ा' के नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस-प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई कर दुकानों को सील किया. इस दौरान लापरवाह लोगों से चालान काटकर जुर्माना वसूला गया.

Karauli news, Shop sealed in Karauli
करौली में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर दुकान सील
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 7:46 PM IST

करौली. जिले के हिंडौन शहर में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए जन अनुशासन पखवाड़ा के नियमों की अवहेलना करने पर मंगलवार को एसडीएम सुरेश यादव और डीएसपी किशोरीलाल के निर्देशन में कोतवाली और नई मंडी थाना पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों में सख्ती से कार्रवाई कर नियम विरुद्ध संचालित हो रहे गारमेंट्स, टेलर्स सहित अन्य प्रतिष्ठान आदि की दुकानों को बंद करवाकर सील किया गया. साथ ही चालान काट कर जुर्माना वसूला गया.

करौली में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर दुकान सील

पुलिस जाब्ते ने हिंडौन के कटरा बाजार और सर्राफा बाजार में कई दुकानदारों के चालान काटे. वहीं इस मौके पर कार्रवाई के दौरान कपड़ा व्यापारियों द्वारा दुकान खोलने पर कार्रवाई की गई. कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने पर एवं किराना फल सब्जी और दूध डेयरी के अतिरिक्त दुकानें खोलने पर चालान काटने की कार्रवाई की गई. एसडीएम और डीएसपी की मौजूदगी में डेम्प रोड, कटरा बाजार, जगदम्बा मार्केट में बड़ी कार्रवाई की गई है. इससे व्यापारियों में भगदड़ मच गई और व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को खुला ही छोडकर भाग निकले. उपखण्ड अधिकारी सुरेश यादव और डीएसपी किशोरी लाल ने व्यापारियों एवं आमजन से अपील की है कि जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान कर्फ्यू की गाइडलाइन का सभी लोग पूरी तरह से पालना करें और अपने घरों पर ही सुरक्षित रहे.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में नाकाम: रामलाल शर्मा

बता दें कि करौली जिले में इन दिनों कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. चिकित्सा विभाग द्वारा जारी कोविड की रिपोर्ट मे प्रतिदिन सैकड़ों कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. फिर भी लोग कोरोना के प्रति बेपरवाह नजर आ रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा दुकानदारों और आमजन से बार-बार समझाइश की जा रही है. फिर भी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे भीड़ लगाए हुए नजर आते हैं. इसके अंतर्गत हिण्डौन पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई.

करौली. जिले के हिंडौन शहर में वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए जन अनुशासन पखवाड़ा के नियमों की अवहेलना करने पर मंगलवार को एसडीएम सुरेश यादव और डीएसपी किशोरीलाल के निर्देशन में कोतवाली और नई मंडी थाना पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों में सख्ती से कार्रवाई कर नियम विरुद्ध संचालित हो रहे गारमेंट्स, टेलर्स सहित अन्य प्रतिष्ठान आदि की दुकानों को बंद करवाकर सील किया गया. साथ ही चालान काट कर जुर्माना वसूला गया.

करौली में कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर दुकान सील

पुलिस जाब्ते ने हिंडौन के कटरा बाजार और सर्राफा बाजार में कई दुकानदारों के चालान काटे. वहीं इस मौके पर कार्रवाई के दौरान कपड़ा व्यापारियों द्वारा दुकान खोलने पर कार्रवाई की गई. कर्फ्यू के नियमों की अवहेलना करने पर एवं किराना फल सब्जी और दूध डेयरी के अतिरिक्त दुकानें खोलने पर चालान काटने की कार्रवाई की गई. एसडीएम और डीएसपी की मौजूदगी में डेम्प रोड, कटरा बाजार, जगदम्बा मार्केट में बड़ी कार्रवाई की गई है. इससे व्यापारियों में भगदड़ मच गई और व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को खुला ही छोडकर भाग निकले. उपखण्ड अधिकारी सुरेश यादव और डीएसपी किशोरी लाल ने व्यापारियों एवं आमजन से अपील की है कि जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान कर्फ्यू की गाइडलाइन का सभी लोग पूरी तरह से पालना करें और अपने घरों पर ही सुरक्षित रहे.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने में नाकाम: रामलाल शर्मा

बता दें कि करौली जिले में इन दिनों कोरोना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. चिकित्सा विभाग द्वारा जारी कोविड की रिपोर्ट मे प्रतिदिन सैकड़ों कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. फिर भी लोग कोरोना के प्रति बेपरवाह नजर आ रहे हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा दुकानदारों और आमजन से बार-बार समझाइश की जा रही है. फिर भी दुकानदार अपनी दुकानों के आगे भीड़ लगाए हुए नजर आते हैं. इसके अंतर्गत हिण्डौन पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दुकानों को सील कर जुर्माना वसूली की कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.