करौली. पंचायत चुनाव 2020 के द्वितीय चरण के लिए बुधवार को जिले के टोडाभीम पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें पंच और सरपंच के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल किए. नामांकन को लेकर पंचायतों में पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया.
टोडाभीम पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में सुबह से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया देर शाम तक जारी रही. इस दौरान सरपंच और वार्ड पंच के लिए नामांकन दाखिल करने वालों में उत्साह नजर आया. ग्राम पंचायत भवन के अलावा आसपास समर्थकों और ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. नामांकन को लेकर पुलिस-प्रशासन भी सतर्क नजर आया.
नामांकन स्थल पर नाम-निर्देशन दाखिल करने वाले अभ्यार्थियों और प्रस्तावक को ही प्रवेश दिया गया. इस दौरान एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा पुलिस उपाधीक्षक कमलराम मीना ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर कार्मिकों को कोविड-19 गाईडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए.
एआरओ डॉ. एएल मीणा ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव सितम्बर-अक्टूबर 2020 चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पंचायत समिति टोडाभीम की 43 ग्राम पंचायतों के द्वितीय चरण के चुनाव के लिए पंच और सरपंच पद के प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन प्रस्तुत किए हैं. नाम-निर्देशन की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होकर सांय 5 बजे तक चली.
पढ़ेंः सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विदेश मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग
नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार को प्रातः 10 बजे से की जाएगी. वहीं नाम वापसी अपरांत 3 बजे तक लिए जा सकेंगे. इसी दिन नाम वापसी समय के उपरांत चुनाव चिन्हों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा. मतदान 3 अक्टूबर को प्रातः 7:30 बजे से सांय 5:30 बजे तक होगा. उसके पश्चात् मतगणना पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी. 4 अक्टूबर को उपसरपंच का चुनाव कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड-19 के नियमों का सख्त पालन करवाया जाएगा.